- दीपावली या धनतेरस के दिन घर में श्री फल लाएं जो नारियल से आकार में छोटा होता है। इसे आप घर में लाकर लाल कपड़े से लपेटकर विधि-विघान से पूजा कर ऐसी जगह में रखें। जहां पर किसी की नजर न पड़े। ऐसा करने से महालक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती है और अपनी कुपा आप पर हमेशा बनाए रखती है।
- कमल गट्टा घर लाए और दीपावली के दिन इसकी पूजा करने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है, क्योंकि कमल गट्टा कमल का बीज होता है। कमल फूल जिसमें महालक्ष्मी विराजमान रहती है। कमल गट्टा की माला बना कर माता के मंत्रों का जाप करने से आपकी सभी इच्छाएं भी पूरी हो जाती है।
ये भी पढ़े- नरक चतुर्दशी मनाने का कारण और अपनाएं ये उपाय, लक्ष्मी कृपा पाने के लिए
अगली स्लाइड में पढ़े और क्या दीपावली के दिन घर लाने से है धन लाभ
Latest Lifestyle News