A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र घर लाएं श्री गणेश की ऐसी मूर्ति, कभी नहीं होगी धन की कमी

घर लाएं श्री गणेश की ऐसी मूर्ति, कभी नहीं होगी धन की कमी

अगर आप श्री गणेश की तस्वीर घर लाना चाहते है, तो वास्तु के इन उपायों को ध्यान रखें। जिससे कि आप सही तस्वीर घर लाएं।

lord ganesha- India TV Hindi lord ganesha

धर्म डेस्क: पुराणों में गणपति तो विघ्नहर्ता और हर्त नामों से जाना जाता है। माना जाता है श्री गणेश की मूर्ति घर रखने पर हर मुसीबतों से निजात मिल जाता है। कई बार होता है कि हम गणेश जी की ऐसी तस्वीर घर ले आते है। जो कि हमारे लिए मुसीबत बनकर आती है। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि जिस तरह गहमारे घर में मौजूग हर चीज नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा निकलाती है। वैसे ही श्री गणेश की तस्वीर शुभ या अशुभ साबित हो सकती है।

अगर आप श्री गणेश की तस्वीर घर लाना चाहते है, तो वास्तु के इन उपायों को ध्यान रखें। जिससे कि आप सही तस्वीर घर लाएं।

वास्तु विज्ञान के अनुसार अगर घर में रखी गणेश जी की मूर्ति खंडित हो जाए या मूर्ति बेरंग होने लगे तो उसे नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें और उसकी जगह नई मूर्ति को स्थापित करें।

 घर में गणेश जी की बांयीं ओर सूंड वाली मूर्ति रखना अधिक मंगलकारी माना गया है क्योंकि इनकी पूजा से जल्दी फल की प्राप्ति होती है। दायीं ओर सूंड वाले गणपति देर से प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ें:

घर लाएं श्री गणेश की ऐसी तस्वीर

हल्दी की गांठ से बनी मूर्ति
हल्दी की ऐसी गांठ चुने जिसमें श्री गणेश की आकृति बनी दिखाई दे रही हो।

गोबर से बनी मूर्ति
इस तरह की धन लाभ देती है। इसलिए गोबर से बनी श्री गणेश की मूर्ति लाकर पूजा करें।

Latest Lifestyle News