नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का दिन माना जाता है। जिन्हें धन की देवी माना जाता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखते है जिससे कि उनकी सभी मनोकामनाएं
dustbin
हमारी एक गंदी आदत होती है जो हम रोज करते है। हम अपने घर के मेन गेट के पास या सामने कूड़ादान रख देते है। वास्तु के अनुसार कभी भी कूड़ेदान को मेनगेट के सामने न रखे और न ही वहां पानी इकट्ठा होने दें। इससे माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है साथ ही आपके पड़ोसी भी आपके शत्रु हो जाते हैं।
रात को सोने से पहले रसोईं घर में एक बाल्टी पानी भरकर जरूर रखें। इससे घर में सुख व समृद्धि का वास होता है। खाली बाल्टी घर में तनाव और चिंता लेकर आती है।
सूर्यास्त के बाद दूध, दही, नमक, तेल और प्याज लेने नहीं जाना चाहिए। इससे जीवन में बाधाएं आती हैं और कष्टों का सामना करना पड़ता है। साथ ही परिजनों का मान-सम्मान भी कमजोर हो जाता है।