A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र नवरात्र के शुभ दिनों में कभी न करें ये काम

नवरात्र के शुभ दिनों में कभी न करें ये काम

नवरात्र में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नही करने चाहिए। जानिए...

pooja - India TV Hindi pooja

धर्म डेस्क: आज से नवरात्र का प्रारंभ हो गया है। हर घर में मां की अराधना बड़ी-जोरो से की जा रही है। मां के हर मंदिर को सजाया गय़ा है। इन नौ दिनों के व्रत का बहुत ही अधिक महत्व है, क्योंकि यह दिन बहुत ही पवित्र दिन माने जाते है।

ये भी पढ़े-

शास्त्रों में माना जाता है कि इन दिनों में मां दुर्गा धरती पर ही निवास करती है। जिसके कारण जिस घर में माता की पूजा होती है। वहां पर एक बार वह जरुर जाती है। जिससे वह अपने भक्तों पर अपनी कृपा कर पाएं। 

इन दिनों में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए।

  • नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इन दिनों में अपनी दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन दिनों में अपने बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है। इसलिए ये काम कर सकते है।
  • अगर आपने नौ दिनों का व्रत रखा हुआ है तो इन दिनों में आप अनाज और नमक का सेवन बिल्कुल न करें। इन दिनों में आप सिंघाड़े के बने व्यंजन, समारी के चावल, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे आदि का सेवन करें।
  • हिंदू धर्म के एक पवित्र पुराण विष्षु पुराण में माना जाता है कि अगर आपने व्रक रखा हुआ है तो इस दौरान आप शराब, मसाला-तंबाकू, और शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको व्रत का फल नही मिलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और कौन से काम नहीं करना चाहिए

Latest Lifestyle News