A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शारदीय नवरात्र 1 से: भूलकर भी न करें ये काम, मां दुर्गा हो जाएगी नाराज

शारदीय नवरात्र 1 से: भूलकर भी न करें ये काम, मां दुर्गा हो जाएगी नाराज

इन दिनों में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए...

 

pooja
  • अगर आप नवरात्र में व्रत रख रहे है  और अपने घर में कलश की स्थापना कर रहे है, अंखड ज्योति जला रहे है या पिर माता की चौकी का आयोजन किया हो तो कभी भी घर को अकेला न छोड़े, क्योंकि माता किसी भी समय आपके घर आ सकती है।
  • इन नवरात्रों के नौ दिनों में अपने नाखूनों को नहीं काटना चाहिए।
  • इन दिनों में किसी भी दिन काले रंग के कपड़े धारण न करें। यह अशुभ माना जाता है।
  • इन नौ दिनों के अंदर आप कभी भी नींबू को न काटें। अशुभ माना जाता है।
  • नवरात्रों में प्याज, लहसुन और नॉन वेज, शराब का सेवन नही करना चाहिए।
  • अगर आपने व्रत रखा हुआ है तो आप चमड़े से बनी हुई बेल्ट, पर्स, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल न करें।

Latest Lifestyle News