शनिवार के दिन इन तरीकों से करें इन शनि देव को प्रसन्न
नई दिल्ली: शनि भगवान एक ऐसे देवता है। जिसमें वह प्रसन्न होते है उसके सभी कष्ट हर लेते है, लेकिन अगर वो आप से रुष्ट हो गए तो आपको सड़क में ला देगे। शास्त्रों के
lord shani
शनि मंदिर में जाकर गरीब और जरुरतमंद लोगों को कालें चने, कोयला, काली हल्दी, काला कंबल और तेल बांटे।
अगर आप शनि भगवान की कृपा पाना चाहते है तो हर काम पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करें और दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं। साथ ही अपने पूजा-स्थल में शनिदेव को जरुर स्थापित करें।
शनिदेव की प्रसन्न करने के लिए 16 शनिवार सूर्यास्त के समय एक पानी वाला नारियल, 5 बादाम, और कुछ दक्षिणा लेकर शनि मंदिर जाकर शनि बगवान को चढ़ाए।
शनि भगवान की कृपा और अपनी रक्षा के लिए शनि मंदिर से रक्षा कवच या फिर काला धागा हाथ पर जरुर बांधे।
शनि और हनमान जी की कुपा पाने के लिए हर शनिवार को पीपल के पेड़ मे शाम के समय दीपक जलाएं। इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है।