these days dont make physical relation says sastra
संक्रांति
संक्रांति का समय भी पति-पत्नी की नजदीकी का समय नहीं है। इस दौरान नजदीक आना उनके लिए अच्छी साबित नहीं होगी। इसके साथ ही चतुर्थी और अष्टमी तिथि पर भी विवाहित दंपत्ति को एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
व्रत
जिस दिन स्त्री या पुरुष दोनों में से किसी का भी व्रत है तो उस दिन किसी भी प्रकार से अपने साथी के निकट जाना संबंध बनाना सही नहीं माना जाता है। माना जाता है कि इससे व्रत का फल उल्टा मिलता है।
नवरात्रि
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में भी स्त्री-पुरुष के बीच शारीरिक संबंध स्थापित होना निषेध करार दिया गया है।
Latest Lifestyle News