- अगर किसी की कुंडली में सूर्य नीच की स्थिति में है तो इस दिन घर पर सूर्य यंत्र की स्थापना करें और इसका रोज विधि-विधान के साथ पूजा करें। इससे आपको सूर्य संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी।
- मकर संक्रांति के दिन दान का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन दान देने से कई गुना दूसरे दिन से अधिक फल मिलता है। साथ ही साथ इससे आपका भाग्य भी बदल जाता है। इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर या फिर किसी गरीब को कंबल, घी, चावल, कपड़े या फिर खिचड़ी दान पर दे।
- मकर संक्राति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर अगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने से काफी फायदा मिलेगा। इसके लिए एक तांबा के लोटे में जल ले और उसमें कुमकुम और एक पुष्प डालकर अर्ध्य दे।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News