A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 13 अक्टूबर तक राशिनुसार करें ये उपाय, तो बचेंगे सूर्य-मंगल के कुप्रभाव

13 अक्टूबर तक राशिनुसार करें ये उपाय, तो बचेंगे सूर्य-मंगल के कुप्रभाव

इस सौरचक्र में शुक्राचार्य सिंह राशि में गोचर के दौरान पूरे समय मंगल से पीढ़ित रहेंगे, यानी हर राशि के व्यक्ति की जन्मपत्रिका के किसी न किसी खाने में आज सुबह से शुरू करके 9 अक्टूबर तक मंगल-शुक्र कुयोग बना रहेगा। इस कुयोग का क्या असर होगा और उससे मुक्

Image Source : ptihoroscope

कुंभ राशि
यह कुयोग आपकी जन्मपत्रिका के सातवें खाने में बन रहा है। ये आपके दाम्पत्य संबंधों को हानि न पहुंचा सके, इसके लिये भतीजे या भतीजी को कुछ गिफ्ट करें और बिल्ली के जेर कंबल के टुकड़े में लपेटकर अपने पास रखें।

मीन राशि
मंगल-शुक्र का यह कुयोग आपके छठे खाने में बन रहा है। साथ में सूर्य और बुध भी हैं। इस कुयोग के कारण आपको यू.टी.आई, यानी यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन की संभावना प्रबल है। इससे बचाव के लिये भैंसे को चारा खिलाएं। किसी मजदूर को कुछ दान दें। ठोस चांदी घर में रखें और थोड़ा-सा भी लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर के पास जाने में देरी ना करें।

Latest Lifestyle News