Image Source : ptiHoroscope
धनु राशि
सूर्य आपके प्रथम स्थान, यानी लग्न स्थान पर प्रवेश करेगा। आपको भरपूर यश मिलेगा और प्रेम-संबंध मजबूत होंगे। साथ ही संतान को न्यायालय से लाभ मिलेगा और आपको अचानक धन लाभ होगा।
सूर्य के शुभ फलों को सुनिश्चित कराने के लिए
- घर की पश्चिमी दिवार पर रोशनी कम रखें।
मकर राशि
सूर्य आपके बारहवें स्थान पर जायेगा। यह शैय्या सुख का स्थान है, लेकिन साथ ही यह व्यय का स्थान भी है। अतः अनचाहे खर्चों से बचाव के लिये और सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
- घर का बरामदा खुला रखें, ताकि सूर्य की पर्याप्त रोशनी घर के अन्दर आ सके।
- धार्मिक कार्यों में सहयोग देते रहें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News