Image Source : ptiHoroscope
मिथुन राशि
सूर्य आपके सातवें घर, यानि सप्तम स्थान में प्रवेश करेगा और यह आपके तीसरे घर का मालिक है। तीसरे घर का मालिक अकारक होता है और सातवां घर मारक होता है। जब दो निगेटिव साइन मिलते हैं, तो एक पॉजिटिव साइन बनता है। यानि आपको जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
सूर्य की शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
- इस दौरान खाने में नमक का कम इस्तेमाल करें। भोजन करने से पहले रोटी के टुकड़े की आहुति अग्नि में डालें। परिवार का सुख बना रहेगा।
कर्क राशि
सूर्य का यह गोचर आपके छठे घर में प्रवेश करेगा और यह आपके दूसरे घर का मालिक है। दूसरे घर का मालिक मारकेश होता है और छठा घर अकारक होता है। पहले वाला रूल यहां पर भी अप्लाई होगा। दो माइनस मिलकर एक प्लस बनेगा। अतः सूर्य का गोचर आपको शत्रु और रोग को नष्ट करेगा। पुरानी बीमारी भी खत्म होगी।
सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
- मन्दिर या किसी धर्मस्थल के बाहर कुत्ते के निमित्त भोजन रखने से या वहां पर कुछ न कुछ दान देते रहने से पिता का और स्वयं का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
- अगले 30 दिनों तक रात के समय भोजन खा लेने के बाद चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News