Sun transit pisces
धनु राशि
जीवन में विद्या, संतान और जीवनसाथी से संबंधित लाभ पाने के लिये आज के दिन आप मन्दिर में फल का दान करें। साथ ही आने वाले 30 दिनों के दौरान बन्दर को गुड़ डालें। इससे आपको विद्या, संतान और जीवनसाथी से संबंधित हर तरह का लाभ मिलेगा।
मकर राशि
भूमि, भवन और वाहन का सुख पाने के लिये आज के दिन आप दूध से बनी किसी चीज़ का दान करें। साथ ही अगले 30 दिनों के दौरान जब भी मौका मिले किसी जरूरतमंद को कुछ मीठा खिलाएं। इससे आपको भूमि, भवन और वाहन का सुख मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें कौन से उपाय
Latest Lifestyle News