Sun transit pisces
मिथुन राशि
अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिये आज के दिन आप गेहूं और काले चने को उबालकर, उसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर किसी ब्राह्मण के घर दान करें। साथ ही अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले किसी भी रविवार के दिन रात को सोते समय अपने सिरहाने पर 5 बादाम पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन उन बादाम को छिलके समेत मन्दिर में दान कर दें, जबकि बचे हुए पानी को किसी पेड़-पौधे या बगीचे में डाल दें। इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
कर्क राशि
अपने करियर को एक नयी उडान देने के लिये आज के दिन आप सफेद तिल का दान करें। साथ ही अगले 30 दिनों के दौरान काले या नीले रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करें और दिन के समय अपने सिर को ढंककर रखें, ताकि सूर्यदेव की सीधी रोशनी आप पर न पड़े। इससे आपके करियर को एक नई उडान मिलेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें कौन से उपाय
Latest Lifestyle News