A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज शाम को सूर्य कर रहा है कृतिका नक्षत्र में प्रवेश, इस नाम के लोगों पर आएंगे संकट के बादल

आज शाम को सूर्य कर रहा है कृतिका नक्षत्र में प्रवेश, इस नाम के लोगों पर आएंगे संकट के बादल

सूर्य का कृतिका नक्षत्र में प्रवेश: आज के दिन शाम 06:13 पर सूर्यदेव कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 25 मई की दोपहर 02:21 तक यहीं पर रहेंगे। सूर्यदेव के कृतिका नक्षत्र में इस प्रवेश से विभिन्न नामाक्षर और नक्षत्र वाले लोगों पर भी प्रभाव होगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...

sun transit on kritika nakshtra in 11 may 2018

अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल या पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्में लोग
जिन लोगों का नाम ‘न’, ‘य’, ‘भ’, ‘ध’ और ‘फ’ अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों को आज शाम 06:13 से 25 मई की दोपहर 02:21 तक अपने हर काम में लाभ प्राप्त होगा। आज जो कार्य करेंगे, उसमें आपकी जीत पक्की होगी। अतः 25 मई तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं और भोजन में कुछ न कुछ मीठा खाने को जरूर दें। इससे आपको अपने हर काम में लाभ मिलेगा।

उत्तराषाढ़ा, श्रवण या धनिष्ठा नक्षत्र में जन्में लोग
जिनके नाम का पहला अक्षर ‘भ’, ‘ज’, ‘ख’ या ‘ग’ हो, उनके घर के मुखिया को अगले 15 दिनों के दौरान कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है। अगर आप स्वयं घर के मुखिया हैं, तो आपको संभलकर रहने की जरूरत है। 25 मई तक इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग देते रहें और स्वयं प्रतिदिन प्रार्थना जरूर करें।-hold

शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद या रेवती नक्षत्र में जन्में लोग
जिनका नाम ‘ग’, ‘स’, ‘द’, ‘थ’, ‘झ’, ‘ञ’ या ‘च’ अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों को 25 मई तक पैसों से संबंधी कुछ दिक्कत हो सकती है। आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। अतः अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- 25 मई तक प्रतिदिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें। इससे आपको आर्थिक तंगी से निपटने में मदद मिलेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और नक्षत्र में जन्में लोगों के बारें में

Latest Lifestyle News