A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सूर्य ने किया राशि परिवर्तन, इन राशियों के लिए होगा शुभ

सूर्य ने किया राशि परिवर्तन, इन राशियों के लिए होगा शुभ

धर्म डेस्क: सूर्य 12 राश‌ियों में भ्रमण करने के बाद 15 अप्रैल को शाम 7 बजकर 47 म‌िनट पर मेष राश‌ि में प्रवेश कर गया है। जानिए किन राशि के लिए है शुभ....

राशिफल- India TV Hindi राशिफल

धर्म डेस्क: सूर्य 12 राश‌ियों में भ्रमण करने के बाद 15 अप्रैल को शाम 7 बजकर 47 म‌िनट पर मेष राश‌ि में प्रवेश कर गया है। इसके साथ ही सूर्य मेष राशि में पूरे एक महीना यानी कि 15 मई तक रहेगा। यह संक्रांत‌ि पुनर्वसु नक्षत्र, और सुकर्मा योग में तुला लग्न में होगी।  यह राशि परिवर्तन हर राशि के जातकों के लिए फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़े-

इस राशि परिवर्तन से के कारण नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदेमंद होगा साथ ही व्यापार, प्राप्रर्टी आदि के निवेश में भी फायदा होगा। जानिए सूर्य का उच्च राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि में क्या प्रभाव पडेगा।

मेष
इस राशि में सूर्य की युति रहेगी। जिसके कारण आपका उत्साह, आत्म विश्वास बढेगा। नए लोगों से मुलाकात होगी। जिनसे आपके अच्छे संबंध बनेंगे। आप हर काम में सफल होगे। लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें कि कोई भी काम जोश के साथ जरुर करें लेकिन उसे करने से पहले के बार सोचें जरुर। जिससे कि आपको कोई समस्या का सामना न करना पड़े। सोच -समझकर निवेश करने से फायदा होगा। सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे। निवेश और पुराना पैसा पाने के लिए आप कुछ न कुछ सोचते ही रहेगे।

वृष
सूर्य इस राश‌ि से 12वें स्थान पर होगा। जिसके कारण आपको मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव रहेगा। व्यवसाय में अध‌िक मेहनत करने  से लाभ म‌िलेगा। पैसा तो आएगा, लेकिन उतना ही खर्च भी होगा। जिसके कारण आप टेंशन में आ सकते है। साथ ही आपका दिमाग भी खराब हो सकता है। इसलिए कोई भी काम करने से पहले एक बार सोचे जरुर।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News