A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र हनुमान जंयती के दिन सूर्य कर रहा है रेवती नक्षत्र में प्रवेश, इन लोगों पर होगा बुरा असर, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

हनुमान जंयती के दिन सूर्य कर रहा है रेवती नक्षत्र में प्रवेश, इन लोगों पर होगा बुरा असर, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

31 मार्च की शाम 06:52 पर सूर्यदेव रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 14 अप्रैल को सुबह 08:14 तक वहीं पर रहेंगे। सूर्यदेव के रेवती नक्षत्र में इस प्रवेश से अलग-अलग नामाक्षर और नक्षत्र वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे।

 revati nakshatra

  • जिन लोगों का जन्म पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा और मघा नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम 'म', 'ह', 'क' और 'ड' अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों के कामों में स्थिरता आयेगी। अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए 14 अप्रैल तक हो सके तो पीतल के बर्तन में भोजन करें और अगर घर में पीतल के बर्तन उपलब्ध नहीं हैं तो इस दौरान बाजार से कोई भी एक पीतल का बर्तन खरीदकर घर जरूर लाएं।
  • जिन लोगों का जन्म पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम 'प', 'म', 'ट', 'ष', 'ण' और 'ठ' अक्षर से शुरू होता है, उन लोगों की किस्मत के दरवाजे कल शाम 06:52 पर खुलेंगे। आपके ऊपर लक्ष्मी मां की अपार कृपा रहेगी, जिसके फलस्वरूप आपको धन की प्राप्ति होगी। तो शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 14 अप्रैल तक भोजन करते समय अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर अपने किसी सहयोगी या दोस्त को खिलाएं।
  • जिन लोगों का जन्म चित्रा, स्वाति, विशाखा और अनुराधा नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम 'र', 'त', 'प' और 'न' अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों को 14 अप्रैल तक हर प्रकार से लाभ मिलेगा। आपकी तरक्की होगी। अतः लाभ सुनिश्चित करने के लिए-मन्दिर में गुड़ का दान करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें नाम के पहले अक्षर से कैसा रहेगा आपका दिन

Latest Lifestyle News