वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए होटल में सीढ़ियों व लिफ्ट की दिशा के बारे में। शहर में हो या गांव में, अधिकतर सभी होटल बहुमंजिला ही होते हैं. इसलिए होटलों में सीढ़ियां व लिफ्ट तो लगवानी ही पड़ती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में सीढ़ियों के लिए दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है। अगर घुमावदार सीढ़ियों का निर्माण करवा रहे हैं तो ध्यान रखे कि सीढ़ियों की दिशा घड़ी के घूमने की दिशा में ही हो, यानि की पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर तथा उत्तर से पूर्व दिशा की तरफ ही सीढ़ियों का घुमाव होना चाहिए। इसके अलावा लिफ्ट के लिये भी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।
अन्य संबंधित खबरों के लिए करे क्लिक
Vastu Tips: होटल में कर्मचारियों के कमरे, बाथरूम और वॉश बेसिन बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में लगाएं पानी की टंकी, मिलेगा लाभ
Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व दिशा में न कराएं ये रंग, बिजनेस में आएगी बड़ी अड़चन
Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें यह मछली, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
Vastu Tips: घर के बेसमेंट में गलती से भी ना कराएं लाल-काले रंग का पेंट, इस दिशा में खिड़कियां बनवाना होगा फायदेमंद
Latest Lifestyle News