धर्म डेस्क: साल 2018 का 15 फरवरी बहुत ही खास है। इस दिन सूर्यग्रहण के साथ-साथ अमावस्या और पंचक पड़ रहा है। जिसके कारण हर राशि के जातकों की लाइफ में शुभ और अशुभ असर पड़ेगा।
15 फरवरी को ये चीजें एक साथ होने के साथ-साथ गुरुवार भी पड़ रहा है। इसलिए ये दिन और अधिक महत्व रखता है। जानिए इस दिन कौन से उपाय करने से अशुभ स्थिति से निजात मिलेगा।
ऐसा माना जाता है कि बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से महालक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं। घर में सुख संपन्नता बनी रहती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही ज्ञान में वृद्धि होती है, आपका वैभव और सौभाग्य बढ़ता है। इसके अलावा विवाह में आ रही परेशनियों को दूर करने के लिए भी यह दिन बड़ा ही अच्छा है। तो आज के दिन हम आपकी इन सब समस्याओं के उपायों की चर्चा करेंगे।
यदि आप अपनी कन्या के विवाह को लेकर परेशान हो रहे है या फिर आपकी कन्या की शादी में देरी हो रही है तो आप गुरुवार के दिन सुबह के समय अपनी कन्या से केले के पेड़ की पूजा करने को कहें। उसके बाद केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। लेकिन इस दिन व्रत करने वाली कन्या केले ना खाएं। ऐसा करने से विवाह बाधा शीघ्र ही दूर हो जाएगी।
यदि आपके प्रेम विवाह में अड़चने आ रही हैं तो गुरुवार के दिन सुबह नहा-धोकर विष्णु और लक्ष्मी मां की मूर्ती या फोटो के आगे "ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः" मंत्र का 11 बार जाप करें। ऐसा प्रत्येक बृहस्पति वार को लगातर तीन महीने तक करें और साथ ही विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से विवाह जल्द होगा।
यदि आप चाहते है कि आपके भाग्य में वृद्दि हो या फिर आपका परिवार आपका हमेशा सहयोग करें तो इसके लिए आप गुरुवार के दिन कुएं में एक चुटकी हल्दी डालें। ऐसा करने से आपका भाग्योदय जल्द होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News