A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Solar eclipse 2019: साल का पहला ग्रहण लग रहा है शनि अमावस्या के दिन, जानें इसका प्रभाव और समय

Solar eclipse 2019: साल का पहला ग्रहण लग रहा है शनि अमावस्या के दिन, जानें इसका प्रभाव और समय

Solar Eclipse 2019: साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही माह जनवरी में 2 ग्रहण पड़ने वाले है। जी हां पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ रहा है। जानें समय।

Surya Grahan- India TV Hindi Surya Grahan

Solar Eclipse 2019: साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही माह जनवरी में 2 ग्रहण पड़ने वाले है। जी हां पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ रहा है। वहीं दूसरा 20-21 जनवरी को पड़ रही है। जो कि पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है। आपको बता दें कि साल 2019 में पूरे 5 ग्रहण पड़ने वाले है। जो कि हर राशि के जातकों पर असर आएगा। 6 जनवरी को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ रहा है, लेकिन यह भारत में नहींदिखाई देगा। जानें समय।

सूर्य ग्रहण का समय
आपको बता दें कि 6 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 05 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर 09 बजकर 18 मिनट तक खण्डग्रास सूर्यग्रहण रहेगा। इसके साथ ही 5 जनवरी को शाम 05 बजकर 04 मिनट पर इस ग्रहण का सूतक लग जायेगा। इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी पड़ रही है।

इन जगहों पर दिखाई देगा सूर्य ग्रहण
अगर आप भी साल का पहला सूर्य ग्रहण देखना चाहते है तो आपको पैसिफिक देशों या फिर उत्तर पूर्व एशिया की ओर रुख करना होगा। मतबल कि ये ग्रहण उत्तर-पूर्वी चीन, जापान और पूर्वी रूस तथा प्रशान्त महासागर में दिखाई देगा, जबकि भारत में यह ग्रहण अदृश्य रहेगा।

साल का पहला चंद्र ग्रहण
साल का पहले सूर्य ग्रहण के साथ पहला चंद्र ग्रहण भी साल के पहले ही महीने मतलब जनवरी में ही पड़ेगा। हालांकि इसे भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा, लेकिन बता दें साल का पहला चंद्र ग्रहण जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में देखा जा सकेगा। बता दें कि 20-21 जनवरी को भारतीय समयानुसार यह सुबह के 09 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा, जबकि 12 बजकर 21 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। दिन का समय होने के चलते ही इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. बता दें साल 2019 में दो चंद्रग्रहण पड़ने वाले हैं, जिनमें दूसरा चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई को पड़ेगा और यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा।

Surya Grahan 2019: इस साल पड़ रहे है पूरे 3 सूर्य ग्रहण, जानें कब-कब है ये ग्रहण

Chandra Grahan 2019: साल 2019 में लग रहे है 2 चंद्र ग्रहण, वहीं जनवरी में होगा पूर्ण चंद्र ग्रहण

2 जनवरी को शुक्र कर रहा है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, इन 7 राशियों के जीवन में छा सकते है संकट के बादल

Vrishchik Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए वृश्चिक राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Makar Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए मकर राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Latest Lifestyle News