A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सिंहस्थ: शाही स्नान के दो दिन बाकी, लेकिन तैयारी अधूरी

सिंहस्थ: शाही स्नान के दो दिन बाकी, लेकिन तैयारी अधूरी

सिंहस्थ महाकुंभ की शुरुआत उज्जैन में 22 अप्रैल से हो जाएगी। लेकिन यहां पर अब भी तैयारी अधूरी पड़ी हुई है। पिछले साल से नगर निगम, रेलवे, आरटीओ जोरो-शोरो से तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन तैयारियां अब भी अधूरी है।

simhastha - India TV Hindi simhastha

नई दिल्ली: सिंहस्थ महाकुंभ की शुरुआत उज्जैन में 22 अप्रैल से हो जाएगी। लेकिन यहां पर अब भी तैयारी अधूरी पड़ी हुई है। पिछले साल से नगर निगम, रेलवे, आरटीओ जोरो-शोरो से तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन तैयारियां अब भी अधूरी है। जिसके कारण यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड सकता हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात से निपटने के लिए रूट डायवर्ट आदि के इंतजाम पूरे कर लिए हैं।

ये भी पढ़े-

अनुमान लगाया जा रहा है कि सिंहस्थ में राजधानी और आसपास से रोज करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। शाही स्नान वाले दिनों में यह संख्या बढ़कर पांच लाख से अधिक पहुंच हो सकती है। जानिए तैयारियों को लेकर किसकी क्या स्थिति है।

रेलवे
रेलवे ने स्पेशल ट्रेने आज से ही आना शुरू होंगी, लेकिन पानी का कोई इंतजाम नहीं। रेलवे ने रतलाम, चित्तौढग़ढ़, विक्रम नगर, इंदौर, गुना, भोपाल से ट्रेनों के उज्जैन आने और जाने का समय तय कर दिया है। इनमे से कुछ का संचालन मंगलवार से शुरु हो गया है।

सिंहस्थ का सबसे ज्यादा असर रेलवे स्टेशन पर होगा। जिसके कारण आज रात से ट्रेनें आना शुरू हो जाएंगी। लेकिन रेलवे ने पानी का कोई इंतजाम नहीं किया है। कहीं -कहीं पर वाटर कूलर तो लगा दिए हैं, लेकिन पानी का कोई कनेक्शन नहीं दिया है।

सिंहस्थ कुंभ की शुरुआत के दो दिन बचे लेकिन उज्जैन के छह नंबर प्लेटफार्म की ओर ट्रेनों का टाइम टेबल कहीं भी नहीं लगा है। इसके साथ ही नए एफओबी में ट्रेनों आगमन-प्रस्थान की जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं लगाए। उज्जैन में इतने बड़े कुंभ का शुभांरभ हो रहा है, लेकिन स्टेशन अधिक मात्रा में यात्री आएगे, लेकिन फिर भी स्टेशन पर सफाईकर्मी नहीं बढ़ाए गए।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News