जानिए, आखिर क्यों हिंदू धर्म में खाने से पहले भोजन के चारों और छिड़का जाता है 3 बार पानी
आपने भी अक्सर अपने बड़े बुजुर्गों को खाना खाने से पहले थाली के चारों तरफ तीन बार पानी छिड़कते हुए देखा होगा। इस परम्परा को तमिलनाडु में परिसेशनम और उत्तर भारत में चित्र आहुति के नाम से जानी जाती है। जानिए क्यों किया जाता है ऐसा।
indian food
जमीन में बैठना कर खाने क्यों मान ते थे अच्छा
आपने ध्यान दिया होगा कि हमारे बड़े-बुजुर्ग जब भी खाना खाते होगे तो जमीन में आराम से पलथी मार कर बैठते है। उसके बाद ही खाना खाते है। इसके पीछे भी कारण है। ज़मीन पर बैठकर खाने से पीठ कई बार मुड़ती है जिससे रक्त का प्रवाह और पाचनतंत्र सुचारू होता है। ये भी पढ़े: (भूलकर भी इन जगहों पर न बनाएं शारीरिक संबंध, पड़ सकता है भारी)