A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र श्री राम ने शबरी को बताएं भक्ति के ये लक्षण

श्री राम ने शबरी को बताएं भक्ति के ये लक्षण

नई दिल्ली: माना जाता है कि अगर भगवान की पूजा और भक्ति सच्चे मन से की जाए तो वह जरुर प्रसन्न होता है। हिंदू धर्म के ग्रंथों में कहा गया है कि अगर भगवान को

मंत्र जाप मम दृढ़ विस्वासा। पंचम भजन सोवदे प्रकासा।
छठ दम सील विरत बहु करमा। निरत विमंतर सज्जन धर्मा।

पांचवी भक्ति-

राम नाम का जाप करना उन पर ही दृढ विश्वास करना ही मनुष्य की पांचवी भक्ति है। जो व्यक्ति राम नाम का जाप करता है उससे जरूर ही मोक्ष मिलता है। इसलिए जीवन में चाहे जितने भी कष्ट आएं उस समय भी दृढ विश्वास के साथ मेरी भक्ति करना चाहिए।

छठी भक्ति है अपनी इंद्रियों को अपने वश में रख कर शील स्वभाव के साथ निरंतर संत पुरूषों की सेवा करना
माना जाता है कि संच लोगों का अपनी इंद्रियों को अपने वश  होता है जिससे वह मुझे प्राप्त कर लेते है। इसी तरह कोई साधारण मनुष्य भी अपनी इंद्रियों को अपने वश में करके भक्ति करता है तो उसे मैं जरुर प्राप्त होता हूं।

ये भी पढ़े- धनतेरस का महत्व और पूजा विधि, जानिए

अगली स्लाइड में पढ़े और भक्ति के लक्षण के बारें में

Latest Lifestyle News