shitla asthmi
सिंह राशि
पाप जनित रोगों से बचने के लिये आज के दिन आप शीतलाष्टक स्तोत्र में दिये माता शीतला के इस मंत्र का जाप करें।
मंत्र है-
न मन्त्रो नौषधं तस्य पापरोगस्य विद्यते।
त्वामेकां शीतले धात्रीं नान्यां पश्यामि देवताम्।।
आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको पाप जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी और साथ ही आपके जीवन से उदासी दूर होगी।
कन्या राशि
अपने जीवन में खुशियों की बौछार लाना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने घर के आस-पास किसी मंदिर या किसी धर्मस्थल पर जाकर, वहां की साफ-सफाई करने में अपना सहयोग दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर और जीवन में खुशियों की बौछार होती रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News