A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शीतला अष्टमी: इस शुभ मुहूर्त में राशिनुसार करें ये काम, होगी हर इच्छा पूरी

शीतला अष्टमी: इस शुभ मुहूर्त में राशिनुसार करें ये काम, होगी हर इच्छा पूरी

आज के दिन किस प्रकार माता शीतला की उपासना करनी चाहिए और अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये विभिन्न राशि वालों को  उपाय करने चाहिए।  ये भी जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...

shitla asthmi

मिथुन राशि
अगर आप बुखार, किसी प्रकार की दुर्गन्ध या आंखों से संबंधी किसी बीमारी को लेकर परेशान हैं, तो आज के दिन आप शीतलाष्टक स्तोत्र में दिये माता शीतला के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
शीतले ज्वर दग्धस्य पूति गन्ध युतस्य च।
प्रणष्ट चक्षुष: पुंस स्त्वाम आहुर्जीवन औषधम्।।

आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको बुखार या नेत्र आदि से संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

कर्क राशि
अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिये आज के दिन आप एक पानी से भरा मिट्टी का कलश किसी ब्राह्मण के घर दान करें और उस पानी के कलश में थोड़ी-सी दूब डालना न भूलें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में निश्चय ही बढ़ोतरी होगी।

सिंह राशि
पाप जनित रोगों से बचने के लिये आज के दिन आप शीतलाष्टक स्तोत्र में दिये माता शीतला के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
न मन्त्रो नौषधं तस्य पापरोगस्य विद्यते।
त्वामेकां शीतले धात्रीं नान्यां पश्यामि देवताम्।।

आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको पाप जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी और साथ ही आपके जीवन से उदासी दूर होगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News