धर्म डेस्क: भगवान शिन को न्याय का देवता माना जाता है। ज्योतिष में उन्हें न्यायाधीश कहा जाता है। कर्णफल दाता शनि सभी को कर्मों के हिसाब से फल देते है। लेकिन अगल वो प्रसन्न हो जाएं तो हर किसी के झोली भी भर सकते है।
अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में तो आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा। इसके लिए आपको भगवान शनि को प्रसन्न करना होगा। शनिवार का दिन इसके लिए खास माना जाता है। जानिए शनिवार के दिन ऐसे क्या उपाय करें। जिससे कि आपको शुभ फल मिले।
- शनिवार को उन्नीस हाथ लंबा काला धागा लेकर उसकी माला बनाएं। अब इस माला को शनिदेव पर चढ़ाएं और कुछ देर बाद इस काले धागे की इस माला को गले में धारण करें। अगर आप चाहें तो इस दाहिने हाथ में भी बांध सकते हैं। इस प्रयोग से भी शनि का प्रकोप कम हो सकता है।
- अगर आपको या आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबधी कोई न कोई परेशानी लगी रहती है, तो बरगद के पेड़ की जड़ में दूध डालें और दूध डालने से जो मिट्टी गीली हो, उससे मस्तक पर तिलक लगाएं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
- मानसिक विकारों से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन गुड़ और नारियल के तेल में कपूर मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आयें। मानसिक रूप से आपको शांति मिलेगी।
- शत्रु पर विजय पाने के लिये, कोर्ट-कचहरी में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए 11 शनिवार तक पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 'ऊँ शनै शनिश्चरै नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे आपकी सफलता सुनिश्चित होगी और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News