श्री अयप्पा भगवान
पहाड़ों के बीच बसा अनोखा मंदिर में दिखती है दिव्य ज्योति
यहां आने वाले श्रद्धालुओ को रात के समय मंदिर से पहाड़ो के बीच दिव्य ज्योति दिखाई देती है, जिसे माकरा विलाकू कहते है। माना जाता है कि यह दिव्य ज्योति खुद भगवान अयप्पा हैं जो भक्तो को दर्शन देते हैं।
इस मंदिर की सीढियां है महत्वपूर्ण
इस मंदिर तक जाने वाली 8 सीढ़ियों का बड़ा महत्व है इनमें से 5 इंद्रियो को दर्शाती हैं और बची हुई 3 सीढियां काम क्रोध व लोभ को दर्शाती है। माना जाता है कि इस मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने मात्र से हर परेशानी से निजात मिल जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। और हर बुराई का अंत हो जाता है।
Latest Lifestyle News