shri ayappa mandir
साल में सिर्फ दो बार खुलते है मंदिर के कपाट
इस मंदिर के कपाट साल में दो बार यानी कि 15 नवंबर और 14 जनवरी को मंकर संक्रांति के अवसर पर ही खुलते हैं। जिसके कारण करोड़ो भक्त दर्शन के लिए आते है।
कौन है ये भगवान अयप्पा
सबरीमाला मंदिर भगवान अयप्पा का है जिन्हें भगवान विष्णु व भगवान शिव का पुत्र माना जाता है। सबरीमाला का नाम सबरी के नाम पर पड़ा है, इसके बारें में हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण में बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि परशुराम नें सबरीमाला में भगवान अयप्पा की मूर्ति स्थापित की थी। जिसके कारण इसे सबरीमाला मदिर के भगवान अयप्पा के नाम से जाना जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़े इस मंदिर के बारें में अनोखी बातें
Latest Lifestyle News