Image Source : ptilord ganesha
चन्द्र दर्शन हो जाए तो क्या करें
यदि आपसे भी गणेश चतुर्थी को येन-केन- प्रकारेण चन्द्र-दर्शन हो जाए तो उन्हें दो सहज उपाय कर लेने चाहिए।
पहला तो यह कि उन्हें स्यमंतक मणि कथा पढ़नी चाहिए। दूसरा जब इस संध्या को चन्द्रमा दिख जाएं तो पांच प्रकार के फल, ताजे दही और पकवान के साथ चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। साथ ही इस मंत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए।
''सिहः प्रसेनम् अवधीत्, सिंहो जाम्बवता हतः। सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्वमन्तकः॥'' गणेशाय् नम: मान्यता है इससे चन्द्र दर्शन दोष और पाप का शमन हो जाता है।
Latest Lifestyle News