A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र प्रदोष व्रत और मास शिवरात्रि व्रत एक ही दिन, राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा तो होगी हर इच्छा पूरी

प्रदोष व्रत और मास शिवरात्रि व्रत एक ही दिन, राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा तो होगी हर इच्छा पूरी

सावन माह की शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक ही पड़ रहे है। जिसके कारण 9 अगस्त का दिन बहुत ही शुभ है। शिव जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को क्या फल प्राप्त होंगे, कैसे आपकी अधूरी ख्वाईशें पूरी होगी। जानिए आचार्य उंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या करें उपाय।

Lord shiva

सिंह राशि
अगर आपके किसी सरकारी कार्य में परेशानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर बेलपत्रों पर चंदन से ऊंनम: शिवाय लिखकर बेलपत्रों की माला बनाएं। फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही अपने सरकारी कार्यों में परेशानियों को दूर करने के लिए और उन्नति पाने के लिए दोनों हाथों को जोड़कर भगवान से विनती करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी उन्नति में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाएंगी और आपका सरकारी काम जल्द ही बन जायेगा।

 कन्या राशि
अगर आपके बिजनेस में लगातार हानि हो रही है और आशानुसार बिक्री नहीं हो पा रही है, तो इसके लिए आज के दिन सुबह के समय शिवलिंग पर चंदन का टिका करें। उसके बाद केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें। फिर कपूर से आरती करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी दुकान में बिक्री बढ़ने लगेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News