सावन का आखिरी सोमवार 12 अगस्त के दिन है। इस दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी है। भगवान शिव की आराधना करने का सबसे अच्छा दिन सावन का माह माना जाता है। इस दिन भक्तगण बड़े ही श्रृद्ध के साथ पूजा-अर्चना करते है।
माना जाता है कि सावन में इस पावन माह में पूजा पाठ के साथ-साथ सिर्फ नाम से ही वह प्रसन्न हो जाते है। इस खास मौके में अपने सगे, संबंधियों को भी सावन की शुभकामनाएं दें। आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं। जिन्हें भेजकर आप सावन की शुभकामनाएं दे सकते है। पढ़े सावन के सोमवार के कुछ खास मैसेज।
ये भी पढ़ें-Sawan 2019: सावन के इस पवित्र माह में राशिनुसार इन मंत्रों के साथ करें भगवान शिव की आराधना, होगी हर मुराद पूरी
{img-28760}
करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
sawan
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ऊं नमः शिवाय
ये भी पढ़ें- Sawan 2019: 17 जुलाई से 15 अगस्त तक शिवजी का पवित्र माह सावन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Sawan 2019
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
Sawan 2019
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
Sawan 2019
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
Sawan 2019
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
Sawan 2019
ऊं नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
Sawan 2019
सावन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Latest Lifestyle News