Lord Gnesha
मिथुन राशि
आज के दिन श्री गणेश भगवान की पूजा के समय हल्दी में थोड़ा घी मिलाकर भगवान के मस्तक पर तिलक लगाएं और उनके सामने घी का दीपक जलाएं।...वहीं अगर आप विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं तो घी मिली हुई हल्दी से भगवान को तिलक लगाने के बाद अपने मस्तक पर भी तिलक लगाएं। इससे आप विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होंगे।
कर्क राशि
आज के दिन आप सुबह स्नान आदि के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर गणेश भगवान की मूर्ति या तस्वीर को 12 लाल फूलों से सजाएं और हर बार फूल से मूर्ति या तस्वीर को सजाते वक्त श्री गणेश के 12 नामों में से एक नाम का जाप भी करें। उन 12 नामों का जाप किस प्रकार करना है, ये भी जान लीजिये- सबसे पहले एक फूल चढ़ाएं और 'सुमुखाय नमः' कहें।
फिर दूसरा फूल चढ़ाएं और 'एकदन्ताय नमः' कहें।
फिर तीसरा फूल चढ़ाएं और 'कपिलाय नमः' कहें।
इसी प्रकार फूल चढ़ाते जाएं और क्रमशः 'गजकर्णाय नमः'..., 'लम्बोदराय नमः'...,
'विकटाय नमः'..., 'विनायकाय नमः'..., 'धूम्रकेतवे नमः'..., 'गणाध्यक्षाय
नमः'..., 'भालचन्द्राय नमः'..., 'गजाननाय नमः' और 'विघन्नाशनाय नमः' कहें। इस प्रकार फूलों से भगवान की पूजा करने से आपके एक के बाद एक सारे काम बिना किसी रुकावट के पूरे होते जायेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News