बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज आज इंडिया टीवी के सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। शंकराचार्य का कहना है कि कोरोना जैसा संकट मानवता पर आए या धर्म पर, धर्म, इसका जल्दी ही अंत होगा।
शंकराचार्य ने कहा है कि देश को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सजग रहें तो स्वस्थ रहेंगे। एक वक्त आते ही कोरोना समाप्त हो जाएगा। देश के हर छोटे-बड़े देवालय सवा दो माह से बंद थे और शंकराचार्य ने सरकार से मंदिर देवालय खोलने की अपील की थी। उनका मानना है कि महामारी से हो रही लड़ाई देवी देवताओं के समक्ष हवन अनुष्ठान के बिना अधूरी है। जैसे जैसे मंदिर खुलेंगे तो उनमें पूजा पाठ से आबो हवा बदलेगी।
आपको बता दें कि इंडिया टीवी पर सर्वधर्म सम्मेलन हो रहा है जिसमें देश के प्रतिष्ठित 20 महागुरु शामिल हो रहे हैं। ये महागुरु कोरोना काल में धैर्य और संयम रखने के साथ साथ जनता को कोरोना से लड़ने के लिए शक्ति लेने का मार्ग भी बताएंगे और कोरोना काल में कैसे स्वस्थ औऱ सुरक्षित रहा जाए, ये भी बताएंगे।
Latest Lifestyle News