सूर्य पूजा के लिए आज का दिन सबसे श्रेष्ठ, राशिनुसार ये उपाय करके करें हर इच्छा पूरी
आज सूर्य उपासना से आप कैसे अपने जीवन में सफल हो सकते है, कैसे सूर्य देव की कृपा से अपना जीवन खुशहाल बना सकते है। जानें इन उपायों के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।
आज पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है। दशमी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार करके देर रात 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शाम्ब दशमी के रूप में मनाया जाता है। लिहाज़ा आज शाम्ब दशमी मनाई जायेगी। यह त्योहार विषेश रूप से भारत के उड़ीसा राज्य में मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार शाम्ब भगवान कृष्ण के पुत्र थे और वह कुष्ठ रोग यानी त्वचा के रोग से पीड़ित थे। अपने इस रोग से निजात पाने के लिये उन्होंने उड़ीसा के कोणार्क मंदिर के पास 12 वर्षों तक भगवान सूर्य देव की तपस्या की थी। शाम्ब की तपस्या से खुश होकर सूर्य देव ने आशीर्वाद स्वरूप उनका रोग ठीक कर दिया था। शाम्ब दशमी के दिन जो माताएं भगवान भास्कर यानी सूर्य देव की पूजा करती हैं और उनके निमित्त कुछ उपायों का पालन करतीं है उनके बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। आपको बता दूं की भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव की साधना-आराधना का अक्षय फल मिलता है
सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भगवान भास्कर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। ज्योतिष के अनुसार सूर्य को नवग्रहों में प्रथम ग्रह और पिता के भाव कर्म का स्वामी माना गया है। जीवन से जुड़े तमाम दुखों और रोग आदि को दूर करने के साथ-साथ जिन्हें संतान नहीं होती उन्हें सूर्य साधना से लाभ होता हैं। पिता-पुत्र के संबंधों में विशेष लाभ के लिए सूर्य साधना पुत्र को करनी चाहिए। सूर्य आराधना के साथ अपने इष्ट देव की आराधना भी शुभ होती है।
आपकी राशि अनुसार सूर्य का कौनसा नाम आपके लिए शुभ और किस नाम से उनका आह्वान करें ताकि आपको शुभता और सफलता का वरदान प्राप्त हो। सूर्य उपासना से आप कैसे अपने जीवन में सफल हो सकते है, कैसे अपने बच्चों एवं घर परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रख सकतें है, कैसे सूर्य देव की कृपा से अपना जीवन खुशहाल बना सकते है, कैसे अपने बच्चों का एक अच्छा भविष्य बना सकतें है। जानें इन उपायों के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से।
मेष राशि
मानसिक रूप से शांति प्राप्त करने के लिये और अपने अंदर पॉज़िटिव ऊर्जा की बढ़ोतरी के लिये आज के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें उसके बाद उगते हुये सूर्य देव के दर्शन करते हुए उन्हें गंगाजल में लाल रोली एवं लाल फूल मिलाकर अर्पित करें। साथ ही जल अर्पित करते समय अपनी राशि अनुसार ‘ॐ अचिंत्याय नम:’के उच्चारण से उनका आह्वान करें।
Vastu Tips: घर पर लगाए फेंगशुई के सिक्के, मिलेगा कर्ज से छुटकारा
वृष राशि
इस राशि के जातकों को अपने और अपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर उगते सूर्य देव पर शुद्ध जल चढ़ाएं और धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा करें। शाम के समय फिर सम्भव हो तो स्नान करें नहीं तो हाथ मुहं धोकर साफ कपड़े पहनें और ठीक सुबह की तरह ढलते हुए सूर्य देव की पूजा करें। दोनों समय पूजा करते समय अपनी राशि अनुसार ‘ॐ अरुणाय नम:’ के उच्चारण से उनका आह्वान करें।
मिथुन राशि
अपनी धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिये और अपनी तिजोरियों को हमेशा भरा रखनें के लिये आज शाम्ब दशमी के दिन उगते हुये सूर्य देव के आगे आसन बिछाकर बैठ जायें। आसन बिछाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आसन पर बैठते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए और अपने राशि अनुसार ‘ॐ आदि- भुताय नम:’ मंत्र का 108 बार तेज़ आवज़ में उच्चारण करें।
चंद्र ग्रहण 2020: जानें किस दिन पड़ रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए सूतक काल का समय
कर्क राशि
समाज में अपना रूतबा कायम करने के लिये साथ ही राजा के समान जीवन जीने के लिये सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य के सामने खड़े होकर जल अर्पित करें| इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरे, इसमें चावल, फूल डालकर ‘ॐ वसुप्रदाय नम:’ का जाप करते हुए अर्पित करें साथ ही रूतबे और सम्मान की कामना करें और धूप, दीप से सूर्य देव का पूजन करें। साथ ही तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि में से किसी भी चीज का दान करें।
सिंह राशि
आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई पुरानी बीमारी है और आप उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते है, तो आज सूर्योदय से पहले नित्यकार्यों से निवृत होकर स्नान कर लें, स्नान के बाद सूर्यनारायण को तीन बार गंगाजल अर्पित कर प्रणाम करें। संध्या के समय फिर से सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें। साथ ही ‘ॐ भानवे नम:’ का जाप श्रद्धापूर्वक करें । एवं आदित्यहृदय और नेत्रोपनिषद् का पाठ करते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना करें। ध्यान रखें आज के दिन आपको बिना तेल, नमक से बना भोजन बस एक ही टाइम करना है।
कन्या राशि
आप पर तथा आपके परिवार पर सूर्य देव की असीम कृपा बनायें रखने के लिये आपको सूर्योदय से पूर्व उठ जाना है उसके बाद गंगास्नान करके उसी गंगाजल में खड़े होकर तांबे के पात्र में जल भरकर अपने सिर से ऊपर ले जाकर स्वयं के सामने की ओर उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं। ध्यान रहें की आपको तांबे के लोटे में ही जल लेकर चढ़ाना है और चढ़ाया गया जल पैरों के नीचे न आए, और उसमें चंदन, चावल तथा फूल (यदि लाल हो तो उत्तम है अन्यथा कोई भी रंग का फूल) लेकर सूर्यदेव को ‘ॐ शांताय नम:’ मंत्र का जप करते हुए अर्पित करें।
तुला राशि
शत्रुओं को परास्त करने के लिये अथवा लम्बे समय से चल रहें किसी मुकदमे में जीत हासिल करने के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि रोज़मर्रा के कार्यों से निवृत होकर उगते सूर्य देव पर शुद्ध जल चढ़ाएं और धूप-दीप आदि से पूजा करने के बाद भगवान को गुड़ से बनी खीर और पूड़ी का प्रसाद चढ़ाएं और फिर वही प्रसाद लेकर किसी गरीब को खिलाएं। भगवान की पूजा करते समय अपने राशि अनुसार ‘ऊँ खखोल्काय स्वाहा’ का जप करें।
वृश्चिक राशि
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिये या अगर आपकी शादी पहले से हो चुकी है तो उसमें प्यार को बरकरार रखनें के लिये आज के दिन गंगाजल में थोड़ा सा दूध और केसर डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें और इसके साथ कुछ पीले फूल चढ़ाएं और साथ ही अपनी राशि अनुसार ‘ॐ आदित्याय नम:’ का गहरी सांस लेकर स्पष्ट स्वर में उच्चारण करें। इससे आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा साथ ही आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा।
धनु राशि
इस राशि के जातकों को अपने घर की सुख-समृद्धि को बुरी नज़र से बचाने के लिये आज शाम्ब दशमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर शुद्ध होकर ‘ॐ शर्वाय नम:’ का जप करते हुए भगवान को जल चढ़ाएं और उसके बाद करीब 1 किलो आटा हाथ में लेकर अपने सिर से उपर उठाकर सूर्य भगवान को दिखाएं और फिर शाम को सूरज ढलते समय उस आटे को किसी जरुरतमंद को दान कर दें।
मकर राशि
अपने किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता पाने के लिये सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत्त होकर भगवान को नियमानुसार जल चढ़ाएं और उसके के बाद लाल रोली और लाल फूल से सूर्यदेव का पूजन करें। फूल और रोली चढ़ाते समय अपनी राशि अनुसार ‘ॐ सहस्र किरणाय नम:’ मंत्र का जप ज़रूर करें। इससे किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता पाने के साथ साथ आपके संतान की तरक्की भी तय होगी।
कुंभ राशि
अपने बिज़नस की बढ़ोतरी के लिये आज के दिन रंगोली वाले सात रंग लें और स्नान आदि करके सूर्योदय से पहले पूर्व की दिशा में रंगोली बनाये और रंगोली के बीचों-बीच पीले फूल रखें। अब सूर्योदय के समय ताम्बे के कलश से भगवान को ‘ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम:’ मंत्र का जप करते हुए जल चढ़ाएं और अपने बिज़नस की बढ़ोतरी के लिये सूर्य नारायण से प्रार्थना करें। इससे आपकी दिन दुगनी–रात चौगनी तरक्की होगी।
मीन राशि
को हर समय किसी ना किसी चीज़ का भय बना रहता है, तो इसके लिये आज भोर सूर्योदय के समय सूर्य देवता के आगे दीपक जलकर आसन बिछाकर पूर्व दिशा कि ओर मुंह करके बैठना चहिये और अपनी राशि के अनुसार ‘ॐ जयिने नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। उसके बाद नियमानुसार भगवान को गंगजल चढ़ा कर धूप एवं पुष्प से पूजा समाप्त करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके अंदर किसी भी चीज़ का भय नहीं रहेगा। .