A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र राहु खराब होने के यह हैं लक्षण, ऐसे करें समाधान

राहु खराब होने के यह हैं लक्षण, ऐसे करें समाधान

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के ज्योतिषियों के अनुसार माना जाता है कि हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से परेशान रहता है। जिसके कारण उसके जीवन में हमेशा समस्याएं बनी रहती है। जिसके लिए

rahu graha- India TV Hindi rahu graha

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के ज्योतिषियों के अनुसार माना जाता है कि हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से परेशान रहता है। जिसके कारण उसके जीवन में हमेशा समस्याएं बनी रहती है। जिसके लिए हम ऐसे उपाय करते है। जिससे इऩ समस्याओं से निजात मिल जाएं, लेकिन जब तक आप यह नही जान पाएगे कि कौन सा ग्रह का दोष है। तब तक न तो उस ग्रह को शांत कर सकते है न ही आप सम्सयाओं से निजात पा सकते है।

.ये भी पढ़े- श्री गणेश जी के इन नामों का करें स्मरण, मिलेगी कष्टों से निजात

अगर आपके घर-परिवार में बिना बात घर में कलह, हर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु बिना बात परेशान करें, आपकी सेहत ठीक न रहें या फिर आपका सम्मान कोई न करें तो समझ लीजिएं कि आपका कोई ग्रह खराब है।

आज हम अपनी खबर में नौ ग्रहों में से एक ग्रह यानी की राहु ग्रह की बात करेंगे। शास्त्रों के अनुसार इस ग्रह को पाप का राजा माना जाता है।कुंडली में राहु, केतु, और शनि को बुरें प्रभावों का जनक माना जाता है।

अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो यह आपको बुरे प्रभाव देगा। लेकिन समस्या यह है कि आप कैसे पहचानेगे कि राहु दोष है। तो हम आपको बताते है कि किन लक्षणों से आप जान सकते है कि राहु दोष है कि नही। जानिे राहु दोष के लक्षण और इससे निजात पाने के सरल उपाय।

लक्षण-

 अगर आपकी कुंडली में राहु दोष है तो आपको मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, स्वयं को ले कर ग़लतफहमी, आपसी तालमेल में कमी, बात बात पर आपा खोना, वाणी का कठोर होना और अपशब्द बोलना साथ ही अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हौ तो आपके हाथ के नाखून अपने आप टूटने लगते हैं।  

अगली स्लाइड में पढ़े और लक्षणों और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News