A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र खुदा की इबादत का महीना रमज़ान आज से शुरु, ध्यान रखें नियम

खुदा की इबादत का महीना रमज़ान आज से शुरु, ध्यान रखें नियम

इस्लामी मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर ने ही यह आदेश दिया था कि रमजान अल्लाह का माह है और इसके पहले के माह से रोजा और इबादत शुरू कर रमजान में रोजा जरूर रखें। इससे अल्लाह खुश होकर हर रोजेदार की इबादत कबूल करता है। जानिए क्या है नियम और कैसे रखते है रोज़ा

ramadan

इन लोगों को है रमजान रखने मं छूट

  • रोज़ा मुस्लिम परिवार के हर सदस्य के लिए अनिवार्य है लेकिन कुछ मामलों में छूट है।
  • पांच साल से छोटे बच्चे के लिए रोज़ा अनिवार्य नही है।
  • बहुत बुज़ुर्ग या बीमार लोगों को रोज़े से छूट है।
  • गर्भवती अथवा बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी रोज़ा अनिवार्य नही है।

अगली स्लाइड में पढ़े और कामों के बारें में

Latest Lifestyle News