कभी-कभी हमारें बॉस गलत निर्णय भी ले लेते हैं, लेकिन हमें यह बात उनसे उस बात को लेकर वाद-विवाद करके नहीं, बल्कि काम करके सिद्ध करनी चाहिए कि बॉस का निर्णय गलत था।
शस्त्रधारी
तुलसी की रचित रामचरित मानस में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति जिसके पास शस्त्र हो वो हमसे किसी काम के लिए कह रहा हो तो हमें तुरंत उसकी बात मान लेना चाहिए, क्योंकि हमारी भलाई इसी में है।
हमने अगर उसके तरीके या कहने अनुसार काम न किया तो हमें इससे नुकसान भी हो सकता है। उसके पास शस्त्र होने के कारण वह गुस्से में आकर हमारें ऊपर प्रहार भी कर सकता है। जिससे हमारी जान आफत में आ सकती है। इसलिए उनकी बात तुरंत मान लेन चाहिए।
रसोइया
रामचरित मानस के अनुसार हमें अपने रसोइए की बातों को भी कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इससे आपका ही नुकसान हो सकता है। अगर आपने उसका बात को नही सुना तो हो सकता है वो आपके खानें में कुछ ऐसा मिला दें।
जिससे आपका स्वास्थ खराब हो जाएं। इसलिए रसोइए की बात तुरंत मान लेनी चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े और किसकी बात तुरंत मान लेना चाहिए
Latest Lifestyle News