A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Rama Ekadashi 2018: रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय और पाएं हर पाप से मुक्ति

Rama Ekadashi 2018: रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय और पाएं हर पाप से मुक्ति

Rama Ekadashi 2018:  रमा एकादशी को रंभा एकादशी के नाम से जाना जाता है। आज के दिन कुछ खास उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से उपायों के बारें में।

Rama Ekadashi- India TV Hindi Rama Ekadashi

धर्म डेस्क: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज पूरा दिन पार करके देर रात 03 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। बता दें कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी को 'रम्भा' या 'रमा' एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी दिवाली के ठीक चार दिन पहले आती है। दिवाली 7 नवम्बर को है।

आज रम्भा या रमा एकादशी के दिन श्री केशव, यानी विष्णु जी की पूजा का विधान है। वैसे भी कार्तिक मास चल रहा है और इस दौरान श्री विष्णु की पूजा बड़ी ही फलदायी है। ऐसे में आज एकादशी पड़ने से आज का दिन विष्णु पूजा के लिये और भी प्रशस्त हो गया है। आज रम्भा एकादशी के दिन केशव की पूजा करने से और व्रत करने से व्यक्ति को उत्तम लोक की प्राप्ति होती है | इस व्रत को करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं | इससे मन की एकाग्रता बढ़ती है और काम में मन लगता है। साथ ही धन-धान्य और सुख की प्राप्ति होती है और विवाह संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है तो आज के दिन इन सब चीज़ों का लाभ पाने के लिये आपको कौन-से उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। (3 नवंबर 2018 राशिफल: इन 5 राशि के जातक रहें संभलकर, हो सकता है भारी नुकसान )

  • जीवनसाथी का साथ हमेशा बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर तुलसी के पौधे की जड़ में जल चढ़ाएं। साथ ही थोड़ा-सा सिन्दूर चढ़ाएं। आज के दिन ऐसा करने से जीवनसाथी का साथ हमेशा बना रहेगा।
  • अगर आप अपने अपने धन में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह नहा- धोकर, अच्छे से तैयार होकर धन कारक 11 कौड़ियों की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन कौड़ियों को एक पीले रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या जिस जगह पर आप धन रखते हैं, वहां पर संभालकर रखना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके धन में बढ़ोतरी ही बढ़ोतरी होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन वृष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है। (Bhai Dooj 2018: जानें कब है भाई दूज, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और इस तरह बहनें करें पूजा )
  • अगर आप अच्छे स्वास्थ्य की कामना रखते हैं, तो आज के दिन आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल, तुलसी की पत्ती और आंवले का फल डालकर नहाना चाहिए।.. अगर संभव हो तो नहाने के पानी में थोड़ा-सा प्रयाग से लाया गया जल अवश्य डालें और इस प्रक्रिया को अगले 21 दिनों तक जारी रखें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन मिथुन राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है। (नवंबर माह में पड़ेगे धनतेरस, दीवाली, छठ पूजा सहित कई बड़े त्योहार, देखें पूरी लिस्ट)
  • अगर आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह भगवान विष्णु की पूजा के समय उनके पास एक रुपये का सिक्का रखें और भगवान की पूजा के साथ ही उस सिक्के की भी रोली और फूलों से पूजा करें। पूजा के बाद उस सिक्के को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या गल्ले में रख दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके व्यापार में निश्चय ही बढ़ोतरी होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन कर्क राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप नौकरी में प्रमोशन को लेकर परेशान हैं तो अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको विष्णु मन्दिर जाकर भगवान को पीले रंग के कपड़े भेंट करने चाहिए। अगर संभव हो तो स्वयं अपने हाथों से भगवान के लिये कपड़े तैयार करके मन्दिर में भेंट करने चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन को लेकर आपकी परेशानी जल्द ही दूर होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन सिंह राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों में मजबूती लाना चाहते हैं तो आज के दिन सुबह स्नान के बाद श्री विष्णु भगवान की पूजा करें और उनके इस मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है  'ऊँ नमो भगवते लक्ष्मी नारायणाय।' आज के दिन इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करने से आपके दाम्पत्य संबंधों में मजबूती आयेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन कन्या राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News