रामनवमी के दिन करें राशिनुसार इन श्री रामचरितमानस की चौपाईयों का पाठ, बनेंगे बिगड़े हुए काम
रामतरितमानस की चौपाईयों में जीवन की हर समस्या से पार पा लेने की क्षमता है | अतः आज राम नवमी के दिन अपनी विशेष इच्छाओं की पूर्ति के लिये किस राशि वालों को रामचरितमानस की किस चौपाई का पाठ करना चाहिए।
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार नवरात्र के नवें दिन को रामनवमी के रुप में मनाया जाता है। इसदिन श्री रामचरितमानस की चौपाईयों का पाठ करना भी आपके लिये बेहद ही लाभकारी होगा| कहते हैं रामतरितमानस की चौपाईयों में जीवन की हर समस्या से पार पा लेने की क्षमता है | अतः आज राम नवमी के दिन अपनी विशेष इच्छाओं की पूर्ति के लिये किस राशि वालों को रामचरितमानस की किस चौपाई का पाठ करना चाहिए।
मेष राशि
अपने किसी विशेष मनोरथ की प्राप्ति के लिए आप इस चौपाई का जाप करें - “मोर मनोरथु जानहु नीके । बसहु सदा उर पुर सबही के ।।“ आज के दिन इस चौपाई का एक माला जाप करने के बाद श्री राम को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं |
वृष राशि
अपने धन के कोष के साथ ही अपने मान-सम्मान, यश और कीर्ति में वृद्धि के लिये आप इस चौपाई का जाप करें ।‘मुद मंगलमय सेत समाजू जिनि जम जंगम तीरथराजू’ आज के दिन इस चौपाई का 11 बार जाप करके श्री राम को केसर अर्पित करें |
मिथुन राशि
किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिये अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिये या किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “मोरि सुधारिहि सो सब भाँति । जासु कृपा नहि कृपा अघाति ।।“ आज के दिन इस चौपाई का 11 बार जाप करके श्री राम की मूर्ति या चित्र पर सिंदूर से तिलक लगाएं |
कर्क राशि
बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये और अपनी अच्छी जीविका के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “विस्व भरण पोषण कर जोई, ताकर नाम भरत जस होई ।जाके सुमिरन ते रिसपु नासा नाम सत्रुघन बेद प्रकासा ।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का एक माला जाप करके श्री राम को पीत चंदन, यानि पीले रंग का चंदन चढ़ाएं |
सिंह राशि
अपनी बिजनेस संबंधी यात्राओं की सफलता के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “प्रबिसि नगर कीजै सब काजा ।ह्रदय राखि कोसलपुर राजा ।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का 11 बार जाप करके श्री राम को अपनी मनपसंद चीज़ का भोग लगाएं |
कन्या राशि
मुश्किलों के वक्त अपनी सूझ-बूझ से सही फैसला लेने की ताकत बनाये रखनेके लिये आप इस चौपाई का जाप करें-“सकल विघ्न व्यापहि नहि तेही । राम सुकृपा बिलोकहि जेही ।।“आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का 21 बार जाप करके श्री राम को इत्र चढ़ाएं |
तुला राशि
अपना आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “जे सकाम नर सुनहि जे गावहि। सुख-संपत्ति नाना विधि पावहि“ आज राम नवमी के दिनइस चौपाई का केवल पांच बार जाप करके श्री राम को तुलसी पत्र चढ़ाएं |
वृश्चिक राशि
हर प्रकार के संकटों से छुटकारा पाने के लिये आप इस चौपाई का जाप करें-“दिन दयाल बिरिदु सम्भारी । हरहु नाथ मम संकट भारी ।।“आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का सात बार जाप करके श्री राम को पेड़े चढ़ाएं |
धनु राशि
संतान का सुख पाने के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “सीता राम चरन रति मोरे अनुदिन बढ़हिं अनुग्रह तोरे।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का पांच बार जाप करके श्री राम को फल चढ़ाएं |
मकर राशि
अगर आपके विवाह में कोई अड़चन आ रही है, तो आप इस चौपाई का जाप करें- “सुफल मनोरथ होई तुम्हारे, राम लखन सुनिमये सुखारे ।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का 5 बार पाठ करके श्री राम को पीले रंग का फूल चढ़ाएं |
कुंभ राशि
किसी भी पुराने मामले में विजय प्राप्त करने के लिये आप इस चौपाई का जाप करें- “प्रभु की कृपा भयहु सब काजू, जन्म हमार सुफल भी आजू ।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का सात बार जाप करके श्री राम को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं |
मीन राशि
अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए आप इस चौपाई का जाप करें- “पवन तनय बल पवन समाना । बुधि विवेक विज्ञान विधाना ।।“ आज राम नवमी के दिन इस चौपाई का जाप करके श्री राम को सूझी के हलवे का भोग लगाएं |