A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रक्षाबंधन पर भद्रा और चंद्रग्रहण का दोहरा साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर भद्रा और चंद्रग्रहण का दोहरा साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस साल राखी बांधने के सही समय को लेकर लोगों में काफी संशय और उहापोह बना हुआ है, क्योंकि इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा और चंद्रग्रहण का दोहरा साया पड़ रहा है। जानिए शुभ मुहूर्त के बारें में..

raksha bandhan

अगर मुहूर्त में न बांध पाएं राखी तो करें ये काम
लेकिन साथ ही यह भी जान लें कि यदि यह अवधि गुजर जाए तो क्या उपाय करना चाहिए। आपको बता दें, इस वर्ष रक्षा बंधन पावन श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पड़ रहा है, जो भगवान शिव को बहुत प्रिय है।

यदि रक्षा बंधन की अवधि गुजर जाए, तो बहनें अपने भाई को राखी बांधने से पहले राखी (रक्षा सूत्र) को भगवान शिव (उनकी प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग) को अर्पित करें और महामृत्युंजय मंत्र का एक माला (108 बार) जप करें। फिर, शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा-सूत्र भाईयों को बांधें. महाकाल भगवान शिव की कृपा, महामृत्युंजय मंत्र और श्रावण सोमवार के प्रभाव से सब शुभ होगा।

लेखक श्यामनंदन ज्योतिषाचार्य हैं और स्वतंत्र ज्योतिषीय चिंतन में संलग्न हैं।

Latest Lifestyle News