Purvabhadra Nakshatra on 1 june 2018 friday
धनु राशि
अगर आप अपने विशेष कामों की सफलता को सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको जलवेतस, यानी केन के पेड़, जिसका फर्ऩीचर आदि बनता है, उसकी उपासना करनी चाहिए। साथ ही संभव हो तो केन की लकड़ी से बना कोई फर्ऩीचर आदि भी आज के दिन आप अपने घर में ला सकते हैं, लेकिन आज के दिन आपको उसका उपयोग करने से बचना चाहिए। क्योंकि जिस नक्षत्र का जो पेड़ होता है, उस नक्षत्र में जन्मे लोगों को उस नक्षत्र के दौरान उसके पेड़ की उपासना करनी चाहिए और उस पेड़ से संबंधित किसी भी चीज़ को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
धनु राशि का इसका संबंध पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से है, यानी सीधे शब्दों में कहें तो पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र की राशि धनु है। अतः धनु राशि वालों को आज के दिन जलवेतस, यानी केन के पेड़ की उपासना करनी चाहिए, लेकिन उसे या उससे बनी किसी अन्य चीज़ को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।
मकर राशि
अगर आपके और आपके जीवनसाथी के बीच छोटी-मोटी अनबन लगी रहती है, तो उससे बचने के लिये और रिश्तों में मधुरता लाने के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद दूध, चावल की खीर बनाएं और उसमें खुशबू के लिये थोड़ी सी इलायची डाल दें। अब उस खीर से मां लक्ष्मी को भोग लगाएं और साथ ही उनके सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं आसन बिछाकर बैठ जायें और शुक्र के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है- ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम आज के दिन इस प्रकार 11 बार मंत्र जाप करने से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच चल रही छोटी-मोटी अनबन समाप्त हो जायेगी और रिश्तों में मधुरता आयेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News