गुरु प्रदोष व्रत: राशिनुसार करें ये खास उपाय, कर्ज से छुटकारा के साथ मिलेगा मनोवांछित फल
गुरु प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है | साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है | जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ।
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और गुरुवार का दिन है | द्वादशी तिथि शाम 4 बजे तक ही रहेगी। उसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी | हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान शंकर को समर्पित प्रदोष व्रत करने का विधान है | आप लोगों को पता ही होगा कि त्रयोदशी तिथि में रात्रि के प्रथम प्रहर, यानी दिन छिपने के तुरंत बाद के समय को प्रदोष काल कहते हैं और प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में ही किया जाता है और त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल ही पड़ रहा है लिहाजा आज ही प्रदोष व्रत किया जायेगा | अलग-अलग वार को पड़ने से प्रदोष का नामकरण भी अलग-अलग किया जाता है | जैसे- सोमवार को प्रदोष व्रत पड़ता है तो सोम प्रदोष कहलाता है | वैसे- ही आज गुरुवार है और आज गुरु प्रदोष व्रत किया जायेगा |
गुरु प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है | साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है | शिव भक्तों में इस व्रत का काफी महत्व है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है | इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद भगवान शंकर की पूजा करके संध्या में प्रदोष काल के समय भी पुन: भगवान शिव की पूजा का विधान है | माना जाता है त्रयोदशी की रात के पहले प्रहर में जो व्यक्ति किसी भेंट के साथ शिव प्रतिमा के दर्शन करता है- उसे जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है | जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा शुभ।
मेष राशि
आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद शिव जी को प्रणाम करें और उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं | फिर शिव जी के मंत्र का 11 बार जप करें | मंत्र इस प्रकार है -ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ’ आज के दिन ऐसा करने से आपके अंदर नई चीजों को सिखने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं|
महाशिवरात्रि 2020: गलती से भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 7 चीजें, होता है अशुभ
वृष राशि
आज के दिन अपने घर के आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में एक घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर अग्नि देव को प्रणाम करें । आज के दिन ऐसा करने से सामाजिक कार्यों में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
मिथुन राशि
अगर आप एक सफल वकील बनना चाहते हैं, तो ऐसे में आज के दिन एक मुठ्ठी साबुत चावल लेकर शिव मंदिर में चढ़ाएं । आज के दिन ऐसा करने से आप एक सफल वकील बनेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मिथुन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
राशिफल 20 फरवरी: एक साथ बन रहे है कई शुभ योग, मेष राशि सहित इन राशियों को मिलेगी कोई बड़ी खुशखबरी
कर्क राशि
आज के दिन सुबह नित्यकार्यों से निवृत्त हो स्नान करके अपने घर के आसपास किसी शिव मन्दिर में जाकर जल में दूध और थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं | साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आप मॉडलिंग के क्षेत्र में खूब पैसा कमायेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।
सिंह राशि
अगर आप एक कामयाब नेता बनना चाहते हैं, तो आज के दिन भगवान शिव को दही और शहद का भोग लगाएं । साथ ही शिव जी के मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है -‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ आज के दिन ऐसा करने से आप एक कामयाब नेता बनेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
कन्या राशि
अगर आप एक लेखक हैं और अपने लेखन को आप और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह के समय भगवान शिव और माता पार्वती के सामने घी का दीपक जलाएं और किसी रसदार मिठाई का भोग लगाएं | आज के दिन ऐसा करने से आपकी लेखन कला और भी बेहतर होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
तुला राशि
अगर आप ऑटोमोबाइल के फिल्ड में सफल होना चाहते हैं, तो आज के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें | साथ ही 11 बेलपत्र पर चन्दन से ;ॐ; लिखकर चढ़ाएं और धूप-दीप आदि से विधिवत पूजा करें | आज के दिन ऐसा करने से आप ऑटोमोबाइल के फिल्ड में जरुर सफल होंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय तुला राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
वृश्चिक राशि
अगर आप संगीत में खूब नाम कमाना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मन्दिर जाकर शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं | साथ ही शिव जी के मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है -ॐ नम: शिवाय; आज के दिन इस मंत्र का जप करने से संगीत में आपका खूब नाम होगा | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
धनु राशि
अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं और उसमें कामयाब होना चाहते हैं, तो आज के दिन शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको कला के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।
मकर राशि
अगर आप अपनी पेंटिंग की कला को दूर-दराज तक फैलना चाहते हैं, तो आज के दिन जल में थोड़ा-सा दूध और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी पेंटिंग की कला दूर-दराज तक फैलेगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मकर राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |
कुंभ राशि
अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तरक्की करना चाहते हैं, तो आज के दिन गूलर के पेड़ पर रोली से टीका लगाएं और उसके पास एक दीपक जलाएं | साथ ही पेड़ के चारों तरफ 7 बार घूमकर परिक्रमा करें | आज के दिन ऐसा करने से आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में खूब तरक्की करेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कुंभ राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।
मीन राशि
अगर आप अपनी तिजोरी को धन से भरा देखना चाहते हैं, तो आज के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करके गले में धारण करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी तिजोरी धन से भरी होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |