चाहते हैं अपनी किस्मत चमकाना तो आज राशिनुसार करें ये खास उपाय, फिर देखें कमाल
शुभयोग और आर्द्रा नक्षत्र के बारे अब बात करते है आज के दिन किये जाने वाले राशिवार उपायों की।
आचार्य इंदु प्रकाश के मुताबिक आज सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक शुभ योग रहेगा | यह योग कार्यों में सफलता दिलाने वाला माना जाता है |कहते हैं इस योग में गुरु अथवा भगवान की कृपा बरसती है, जिससे सारे कार्य सिद्ध होते हैं | साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र पूरा दिन पूरी रात पर करके अगली सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक रहेगा | आर्द्रा का अर्थ होता है- नमी | आंख में आने वाले आंसुओं को इस नमी के साथ जोड़कर देखा जाता है | आर्द्रा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह भी आंसू की बूंद को ही माना जाता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव के रुद्र रूप को आर्द्रा नक्षत्र का अधिपति देवता माना जाता है |
आर्द्रा नक्षत्र का संबंध शीशम के पेड़ से बताया गया है | अतः जिन लोगों का जन्म आर्द्रा नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम क, घ या छ अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों को आज के दिन शीशम के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आज के दिन आप जाने-अनजाने शीशम के पेड़ को, उसकी लकड़ियों को या उसकी पत्तियों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए |
शुभ योग और आर्द्रा नक्षत्र के बारे अब बात करते है आज के दिन किये जाने वाले राशिवार उपायों की।
मेष राशि
अपनी किसी खास इच्छा की पूर्ति के लिये अगले 7 रविवार तक किसी मन्दिर में या किसी जरूरतमंद को मूली दान करें । आपकी इच्छा जल्दी ही पूरी
होगी।
वृष राशि
बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये एक महीने में पड़ने वाले सभी रविवार के दिन बादाम या नारियल का तेल मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर देते रहें । शुभ फलों की
प्राप्ति होगी ।
पौष मास की हुई शुरुआत, जानें इस माह कौन-कौन से पड़ रहे हैं व्रत-त्योहार
मिथुन राशि
अगर आपकी धर्म कर्म के कामों में कम रुचि रहती है, तो ध्यान रहे किसी से मुफ्त में चांदी या चावल कभी भी न लें | धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी ।
कर्क राशि
लंबी आयु की कामना के लिये काली गाय या बड़े भाई की सेवा जरूर करनी चाहिए | ऐसा करने से आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
सिंह राशि
पौष महीने के दौरान रविवार के दिन किसी भी काम के लिये घर से बाहर जाते समय कुछ न कुछ मीठा खाने के बाद पानी पीकर ही जाएं । आपके सारे काम आसानी से सिद्ध होंगे।
पौष माह शुरू अब नहीं होंगे मांगलिक कार्य, रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा का है विशेष महत्व
कन्या राशि
आपका जीवनसाथी आपकी कोई बात नहीं सुनता या आपके कामों में आपका सहयोग नहीं करता, तो प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । जीवनसाथी से धीरे-धीरे करके सहयोग मिलने लगेगा ।
तुला राशि
परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिये भोजन करने से पहले रोटी के टुकड़े की आहुति अग्नि में दें। परिवार का सुख-सौभाग्य बना रहेगा ।
वृश्चिक राशि
पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिये मन्दिर या किसी धर्मस्थल के बाहर कुत्ते के निमित्त भोजन रखें या वहां पर कुछ न कुछ मीठा दान करते रहें। ऐसा करने से पिता की सेहत अच्छी बनी रहेगी।.
धनु राशि
शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिये और अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिये पौष महीने के दौरान रात के समय भोजन खा लेने के बाद चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं । शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी ।
मकर राशि
अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिये और अपनी संतान की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये पक्षियों को दाना डालें और बन्दर को खाने के लिये केला दें । विद्या का लाभ जल्दी ही मिलने लगेगा।
कुंभ राशि
आंखों की समस्या से बचने के लिये रविवार के दिन सूर्य भगवान को पानी में चावल डालकर अर्घ्य जरूर दें । आंखों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
मीन राशि
घर में अनचाहे खर्चों से बचाव के लिये दिन के समय घर का बरामदा
खुला रखना चाहिए, ताकि सूर्य की पर्याप्त रोशनी घर के अन्दर आ सके। जल्दी ही लाभ देखने को मिलेगा । .................hold
...........तो ये सारी चर्चा थी पौष महीने और इस महीने के दौरान करने वाले उपायों
की, उम्मीद है कि आप इस चर्चा का पूरा-पूरा लाभ जरूर उठायेंगे |
अपनी किसी खास इच्छा की पूर्ति के लिये अगले 7 रविवार तक किसी मन्दिर में या किसी जरूरतमंद को मूली दान करें। आपकी इच्छा जल्दी ही पूरी
होगी।
वृष राशि
बिजनेस में बढ़ोतरी के लिये एक महीने में पड़ने वाले सभी रविवार के दिन बादाम या नारियल का तेल मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर देते रहें। शुभ फलों की
प्राप्ति होगी।
मिथुन राशि
अगर आपकी धर्म कर्म के कामों में कम रुचि रहती है, तो ध्यान रहे किसी से मुफ्त में चांदी या चावल कभी भी न लें | धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी।
कर्क राशि
लंबी आयु की कामना के लिये काली गाय या बड़े भाई की सेवा जरूर करनी चाहिए | ऐसा करने से आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह राशि
पौष महीने के दौरान रविवार के दिन किसी भी काम के लिये घर से बाहर जाते समय कुछ न कुछ मीठा खाने के बाद पानी पीकर ही जाएं। आपके सारे काम आसानी से सिद्ध होंगे।
कन्या राशि
आपका जीवनसाथी आपकी कोई बात नहीं सुनता या आपके कामों में आपका सहयोग नहीं करता, तो प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें। जीवनसाथी से धीरे-धीरे करके सहयोग मिलने लगेगा।
तुला राशि
परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिये भोजन करने से पहले रोटी के टुकड़े की आहुति अग्नि में दें। परिवार का सुख-सौभाग्य बना रहेगा।
वृश्चिक राशि
पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिये मन्दिर या किसी धर्मस्थल के बाहर कुत्ते के निमित्त भोजन रखें या वहां पर कुछ न कुछ मीठा दान करते रहें। ऐसा करने से पिता की सेहत अच्छी बनी रहेगी।.
धनु राशि
शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिये और अपना स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिये पौष महीने के दौरान रात के समय भोजन खा लेने के बाद चूल्हे की आग को दूध से बुझाएं। शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी।
मकर राशि
अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिये और अपनी संतान की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये पक्षियों को दाना डालें और बन्दर को खाने के लिये केला दें। विद्या का लाभ जल्दी ही मिलने लगेगा।
कुंभ राशि
आंखों की समस्या से बचने के लिये रविवार के दिन सूर्य भगवान को पानी में चावल डालकर अर्घ्य जरूर दें। आंखों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
मीन राशि
घर में अनचाहे खर्चों से बचाव के लिये दिन के समय घर का बरामदा खुला रखना चाहिए, ताकि सूर्य की पर्याप्त रोशनी घर के अन्दर आ सके। जल्दी ही लाभ देखने को मिलेगा।