A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शुरू हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम

शुरू हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम

सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। ये पंचक शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है। राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ रहता है।

शुरू हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम- India TV Hindi Image Source : PINTEREST शुरू हो चुके हैं पंचक, भूलकर भी न करें ये काम

प्राचीन ज्योतिष शास्त्र में मुहूर्त (काल, समय) का विशेष महत्व माना गया है। मुहूर्त में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की गणना के आधार पर किसी भी कार्य के लिए शुभ-अशुभ होने पर विचार किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की मान्यता अनुसार, कुछ नक्षत्रों या ग्रह संयोग में शुभ कार्य करना बहुत ही अच्छा माना जाता है, वहीं कुछ नक्षत्रों में कोई विशेष कार्य करने की मनाही रहती है। इस बार पंचक 28 सिंतबर, सोमवार से शुरू हो चुके हैं। 

सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। ये पंचक शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है। राज पंचक में संपत्ति से जुड़े काम करना भी शुभ रहता है।

Aaj Ka Panchang: जानिए 29 सितंबर 2020 का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

कब से कब तक है पंचक

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार पंचक 28 सिंतबर को सुबह 9 बजकर 41 मिनट से पंचक शुरु हो चुके है और 3 अक्टूबर की सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक रहेंगे। 

भौम प्रदोष व्रत 2020: कर्ज मुक्ति के लिए ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत कथा

पंचक में ये कार्य करने की है मनाही

  • लकड़ी आदि का कार्य भी नहीं करना चाहिए और ना ही घर बनाने के लिये लकड़ी इकट्ठी करनी चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है।
  • चारपाई या बेड नहीं लेना चाहिए और ना ही बनवाना चाहिए। 
  • अगर पहले से ही कोई काम चल रहा है तो उसे जारी रख सकते है। 
  • किसी तरह का लेन-देन या व्यापारिक सौदे  नहीं करने चाहिए।
  • पूरे पंचक के दौरान घर की छत नहीं बनवानी चाहिए।
  • अगर किसी की शादी हुई है तो नई दुल्हन को घर न लाएं और न ही विदा करें।
  • अगर किसी की मृत्यु हो गई है तो उसके अंतिम संस्कार ठीक ढंग से न किया गया तो पंचक दोष लग सकते है। इसके बारें में विस्तार से गरुड़ पुराण में बताया गया है जिसके अनुसार अगर अंतिम संस्कार करना है तो किसी विद्वान पंडित से सलाह लेनी चाहिए और साथ में जब अंतिम संस्कार कर रहे हो तो शव के साथ आटे या कुश के बनाए हुए पांच पुतले बना कर अर्थी के साथ रखें। और इसके बाद शव की तरह ही इन पुतलों का भी अंतिम संस्कार विधि-विधान से करें।

राशिफल 29 सितंबर: सिंह राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, वहीं इस राशि के लोग सेहत के प्रति रहें सतर्क

Latest Lifestyle News