A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कमला एकादशी: अधिक मास+ एकादशी+शुक्रवार एक ही दिन, शुभ फल के लिए भूलकर भी न करें ये काम

कमला एकादशी: अधिक मास+ एकादशी+शुक्रवार एक ही दिन, शुभ फल के लिए भूलकर भी न करें ये काम

पद्मिनी एकादशी: 3 वर्ष बाद आए अधिकमास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी में बहुत ही अद्भुत संयोग है। इसमें अधिकमास, एकादशी के और शुक्रवार का शुभ संयोग है जो मां लक्ष्मी का दिन है। जानिए आज के दिन कौन से काम करें और कौन से न करें।

kmla ekadashi

  • एकादशी दिन किसी को गलत न बोले, अपने मन को शांत रखें। इसके साथ ही नशीली चीजों का सेवन करना से बचना चाहिए।
  • एकादशी पर कभी भी दातुन से दांत साफ नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी वाले दिन किसी पेड़ की टहनियों को तोड़ने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं।

करें ये काम
जीवन में प्रेम पाना चाहते हैं तो कमला एकादशी के दिन भगवान राधा-कृष्ण को पीले पुष्प अर्पित करें। आपको मनचाहा प्रेम प्राप्त हो जाएगा। जैसा कि नाम से ही ज्ञात है कमला एकादशी। कमला यानी साक्षात मां लक्ष्मी। धन, संपदा प्राप्त करने के लिए इस एकादशी के दिन मां लक्ष्मी का 108 गुलाब के पुष्पों से अर्चन करें।

Latest Lifestyle News