कैसा बीतेगा आपके आने वाले दिन, बर्थ की डेट से जानिए
अंक शास्त्र के अनुसार ये मालूम हो सकता है कि किसी व्यक्ति के लिए किस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बन सकता है। यहां जानिए बर्थ डेट के हिसाब से किसी व्यक्ति के लिए किस क्षेत्र में करियर बनाना होगा फायदेमंद
धर्म डेस्क: आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है।
ऐसे देखें मूलांक
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है। (पैर की ये लकीर देती है संकेत, बिजनेस में सफल होंगे या फेल)
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
1. आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं, लेकिन साथ ही आपको आनन्द की प्राप्ति होगी।
2. आज आपके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। माता-पिता से कोई उपहार मिल सकता है।
3. आज का दिन आपके लिये सामान्य रहेगा। ऑफिस में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।
4. आज मौजमस्ती में दिन बीतेगा । मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है।
5. आज लवमेट आपसे बेहद खुश रहेंगे । कोई जरूरी चीज गिफ्ट में मिल सकती हैं।
6. बिजनेस में आज आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा । कोई नयी योजना बनायेंगे।
7. आज धर्म के प्रति आस्था बनी रहेगी। किस मंदिर में दर्शन के लिये जा सकते हैं।
8. आज ऑफिस में तारीफ होगी । कोई अच्छा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है।
9. आज अपने खान-पान का ध्यान रखें । सेहत बिगड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:
- बन रहा है राजयोग, इन राशियों के लिए खास होगा रविवार
- नवरात्र का चौथा दिन: इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें मां कुष्मांडा को प्रसन्न
- भूलकर भी 29 सितंबर तक न करें ये काम, बरसेगा मां दुर्गा का प्रकोप