साल 2016: सिंह राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल
धर्म डेस्क: सिंह राशि का स्वामी सूर्य सभी ग्रहों में राजा माना गया है। इसलिए आपके भीतर हर जगह सर्वोपरि रहने की आदत पाई जाती है। आपको स्वतंत्र व स्वच्छंद रहने की आदत होती है
इस समय आपकी आय व व्यय दोनो ही समान रूप से बने रह सकते हैं लेकिन निवेश के लिए यह तिमाही भी अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती है। जुलाई से सितंबर के बीच आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभहो जाएगा और आप धन संबंधी मामलों में राहत का अनुभव करेंगे।
वर्ष की अंतिम तिमाही वित्तीय दृष्टिकोण से आपके पक्ष में ही रहने की संभावना बनती है। इस समय जो लोग विदेशों से अपनी आय का संबंध स्थापित करने की सोच रहे हैं वह कर सकते हैं और उन्हें आरंभ में कुछ परेशानियों के बाद अच्छे परिणाम ही प्राप्त होंगे।
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से नया साल
पैतृक काम करने वाले व्यक्तियों के लिए नये साल की पहली तिमाही का आरंभ समय अनुकूल कहा जा सकता है। साझेदारी में काम करने वालों के लिए भी यह तिमाही अनुकूल फल प्रदान करने वाली रह सकती है। करियर के दृष्टिकोण से आपके लिए पहली तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है। आपका तबादला हो सकता है।
जिन लोगों के काम का संबंध बाहरी लोगो से हैं या विदेशों से है उनके काम में अड़चनें आने की संभावनाएँ बनती है। मार्च माह अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की संभावना बनती है। वर्ष की दूसरी तिमाही आपके लिए अनुकूल कही जा सकती है। आपकी पदोन्नति की संभावना है। तीसरी तिमाही का आरंभआपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। चौथी तिमाही में आपको फायदा होगा।
व्यापार के नजरिये से नया साल
तिमाही का आरंभ आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना बनती है. लेकिन तिमाही का दूसरा भाग व तीसरा भाग आपके लिए अपेक्षाकृत मिश्रित फल प्रदान करने वाला रहता है। दूसरी तिमाही में आप अपने कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना अधिक कर सकते हैं और इस कारण आपको मिले-जुले फलों की प्राप्ति अधिक होने की संभावना बनती है।
तीसरी तिमाही में आपकी पदोन्नति होने की संभावना बनती है और आपकी यह पदोन्नति अनायास भी हो सकती है। प्रॉपर्टी के काम से संबंधित लोगों के लिए तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है। साल के आखिरी तीन महीनों में आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अधूरे पड़े कामों को पूरा करने का अवसर इस समय मिलेगा लेकिन बिजनेस में परेशानी बनी रहेगी। दिसम्बर माह आपके लिए लाभदायक रहेगा।
स्वास्थ्य और फिटनेस के नजरिये से
साल के पहले तीन महीने बहुत अच्छे नहीं हैं। आपका स्वास्थ्य आप ही की लापरवाही के कारण बिगड़ सकता है। जिन लोगो को दिल की बीमारी की अथवा छाती संबंधी विकार हैं उन्हें अपना ख्याल ज्यादा रखना होगा। एकदम से किसी बात को लेकर खुशी अथवा दुख प्रकट ना करें। अपने आवेश को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें।
अक्टूबर में आपको पेट से जुड़े रोग भी परेशानी में डाल सकते हैं, यदि पहले कभी पेट की सजर्री हुई है तब आपको यह समय अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही में नहीं बिताना चाहिए। पेट में पथरी होने की संभावना भी बन सकती है इसलिए अपने पेट दर्द को हल्के में ना लें और अपना चेक-अप शीघ्रता से कराएं।
प्रेम के लिए साल की पहली तिमाही मिले-जुले फल देने वाली रह सकती है। आपको अपने प्रेमी का साथ मिलेगा और आप उसके साथ सकुन से भरे कुछ पलों को बिता सकेंगे। दूसरी तिमाही प्रेम संबंधों के लिए अच्छी रहने वाली है। जुलाई से सितंबर के बीच आपके प्रेम संबंधों के विवाह में बदलने की बात हो सकती है।
साल के आखिरी तीन महीने में आपकी मुलाकात किसी अनजान व्यक्ति से हो सकती है और आप उसकी ओर आकर्षण का अनुभव भी कर सकते हैं। तिमाही के अंतिम समय में आपको प्रेमी से सुखद एहसास की प्राप्ति होगी और आपके संबंधों में फिर से स्थिरता आ सकेगी। यदि आप विवाहित हैं तब आपको विवाहेतर संबंधो से खुद को दूर रखना चाहिए क्योकि इस समय बदनामी भी हो सकती है।
विद्यार्थियों के लिए साल
की पहली तिमाही अनुकूल रहने वाली है। इस समय आप टेक्निकल शिक्षा पाने का प्रयास कर सकते हैं। अप्रैल, मई और जून में कुछ दिक्ततें हो सकती है। अक्तूबर से दिसंबर तक जो शिक्षार्थी घर से दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने की चाह रखते हैं उन्हें अपने प्रयासों में तेजी करनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय के दौरान आप इस ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
विदेश में शिक्षा की योजना अब अपना असली रूप ले सकती है। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है तो आपको अच्छे फल मिलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उपाय - पूरे वर्ष आपको हर रविवार सुबह के समय स्नानादि करने के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। अगर हो सके तो आप रविवार के दिन खाने में नमक का त्याग करें। खाना तीन समय खा सकते हैं लेकिन बिना नमक का खाएं। इससे आपको घर-परिवार तथा कार्यक्षेत्र पर लाभमिलेगा, आपको यश की प्राप्ति होगी।