साल 2016: मेष राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल
नई दिल्ली: मेष राशि वालों आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। यह एक अग्नि तत्व राशि है। आप में बाहुबल का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। मेष राशि के होने से
हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से कैसे रहेगा साल
हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से नये वर्ष की शुरुआत में स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा लेकिन तिमाही के शुरूआत बाद के समय में आपको गर्म-सर्द हो सकता है। शरीर में गर्मी अधिक हो सकती है जिस कारण स्वास्थ्य कुछ खराब रह सकता है। साल की दूसरी तिमाही में आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपको पेट के संक्रमण हो सकते हैं या गैस्ट्रीक की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. इसलिए अपनी भोजन संबंधी आदतों पर नियंत्रण रखें। जुलाई से सितंबर की तिमाही में आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मौसम में गर्मी के कारण आपको सिर दर्द और थकावट हो सकती है। आपको चाहिए कि आप प्रात: काल में सूर्य नमस्कार करें और कुछ योग क्रियाओं का सहारा लें इससे हेल्थ को फायदा मिलेगा। जिन व्यक्तियों को डायबिटिज की समस्या है उन्हें तिमाही के दूसरे भाग से अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना होगा और तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करनी होगी। साल के आखिरी तीन माह सेहत की दृष्टि से मिले-जुले फल देने वाली रह सकती है। इस दौरान आप बीमार तो नहीं रहेगें लेकिन खुद को स्वस्थ भी महसूस नहीं करेंगे।
प्रेम संबंधों के लिए कैसे रहेगा साल
प्रेम संबंधों के लिए वर्ष की पहली आपके तिमाही अनुकूल नहीं कही जा सकती है। मंगल का गोचर आप दोनो के मध्य दरार उत्पन्न कर सकता है। परेशान होने की बजाय आप अपने लोवेमेट और खुद को कुछ समय दें जिससे आपको समझ आ जाएगा कि वास्तविक स्थिति क्या है अर्थात आप दोनो एक-दूसरे को चाहते भी है या नहीं ! या फिर महज ये एक आकर्षण है। आपके परिवार वाले इस समय आपके प्रेम संबंधों में टांग अड़ाने की पूरी कोशिश करेगें अर्थात वह टूटने के पक्ष में ही रहेगे। अपने अकेलेपन को दूर करने और भावनात्मक कमी को भरने के लिए आप अनैतिक संबंधो का आरंभकर सकते हैं क्योकि परेशानी की हालत में आपको कुछ समझ नही आएगा लेकिन यह आपके लिए बदनामी का कारण बन सकता है। इसलिए आप बिना सोचे विचारे भावनाओं में बहकर कुछ ना करें।
विद्यार्थी के लिए कैसा रहेगा साल
मेष राशि के जो विद्यार्थी घर से दूर या विदेश जाकर पढ़ाई करना चाह रहे हैं उनकी सफलता में रुकावट आने की संभावना बनती नजर आ रही है। दूसरी तिमाही में इस राशि के विद्यार्थियों की बुद्धि भ्रमित सी रह सकती है जिस कारण आपका मन चाहते हुए भी पढ़ाई में एकाग्रचित्त नहीं हो पाएगा। जून माह में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कई बार प्रयास करना पड़ सकता है। तीसरी तिमाही प्रतियोगी परी़क्षा देने वालों के लिए अनुकूल है। साल की आखिरी तिमाही के आरंभमें आपकी बुद्धि अपनी जगह से कुछ हिली सी हो सकती है। आपको इस पूरी तिमाही में सरस्वती मंत्र का जाप करना चाहिए।
उपाय - मेष राशि वालों पूरे वर्ष आपको हर मंगलवार व शनिवार को नियमित रूप से सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से आपको संकट मोचन का पाठ संध्या समय में करना