A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गरुड़ पुराण के अनुसार कभी न करें इन लोगों के घर भोजन, होगा अशुभ

गरुड़ पुराण के अनुसार कभी न करें इन लोगों के घर भोजन, होगा अशुभ

नई दिल्ली: समाज में एक पंरपरा बहुत ही पुरानी है जो आज भी चली आ रही है। वह है किसी के घर मेहमान के रूप में जाना और भोजन ग्रहण करना। आजकल तो कोई भी

किन्नर के घर भोजन न करें

किन्नरों को दान देने का विशेष विधान है। माना जाता है कि इन्हें दान देने पर हमें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। गरुड़ पुराण के अनुसार इन्हें दान तो देना चाहिए लेकिन कभी भी इनके घर भोजन नही करना चाहिए, क्योकि यह अपना भोजन दान के धन से ही बनातें है। वह धन किसी भी तरह का हो सकता है यानी कि अच्छे तरीकें से कमाया हुआ या फिर गलत तरीके से कमाया हुआ। ऐसे घर में खानें से आपको पाप पड़ेगा साथ ही दूसरें के कमाया हुआ धन का कुछ फल आपको भी लगेगा।

रोगी व्यक्ति के घर पर

गरुड़ पुराण के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, कोई व्यक्ति छूत के रोग का मरीज है तो उसके घर भी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति के यहां भोजन करने पर हमें भी वह बीमारी हो सकती है। लंबे समय से रोगी इंसान के घर के वातावरण में भी बीमारियों के कीटाणु हो सकते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News