A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र श्रीमद् वाल्मीकि रामायण: कभी न करें इन लोगों का अपमान, होगे पाप के भागीदार

श्रीमद् वाल्मीकि रामायण: कभी न करें इन लोगों का अपमान, होगे पाप के भागीदार

वाल्मीकि रामायण के अनुसार कभी न करें इन लोगों का अपमान, नहीं तो आप महापाप के भागीदार होगे। साथ ही इसका कोी प्रायश्चित भी नहीं होगा।

father

पिता
कहा जाता है कि पूरा संसार हमारे माता-पिता के चरणों में ही होता है। इनके बिना आपका कोई अस्तित्व नहीं है। इससलिए इनका कभी भी अपमान नहीं करना चाहिे। साथ ही उनकी हर बात को माननी चाहिे, क्योंकि वह आपकी अच्छाई और बुराई के बारें में अच्छी तरह से जानते है। अगर ऐसे लोग नौकरी में तरक्की भी कर लेते है, लेकिन उन्हें समाज में बिल्कुल भी सम्मान नहीं मिलता है। इसलिए ये काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़े और लोगो के बारें में

Latest Lifestyle News