kanya pujan
- नवरात्र के दूसरे दिन कन्याओं को फल देकर देकर पूजा करें। अगर आप मां को प्रसन्न करना चाहते है, तो कन्याओं को केला या नारियल दें और अपने घर में खुशहाली चाहते है, तो मां कि कृपा पाने के लिए कन्याओं को पीला या लाल रंग का कोई फल दें।
- अगर आप मां को खुश करना चाहते है। उनकी कृपा पाने चाहते है, तो नवरात्र के तीसरे दिन कन्याओं को भेंट में कुछ मीठा दें। इस दिन आप अपने घर में कन्याओं का आमंत्रित भी कर सकती है। इस आमंत्रण में कन्याओं को खीर, केशरिया चावल या फिर हलवा खिलाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और क्या दें भेट
Latest Lifestyle News